सस्ती ज़िन्दगी

3 0
Read Time2 Minute, 5 Second

आज आज़ाद है वतन, अंग्रेज़ों की चंगुल से,
मास्क ने लोगों की सांसों को, कैदी बनाया है।
अरमानों की बारात सजाता है, इंसाँ ज़िन्दगी में,
चला ख़ंजर ख्वाहिशों पर,रूख़सत हो गए अरमाँ।।

हाथ हाथों से मिल जाते मुस्कुराते कई चेहरे
सैनीटाइजर लगा कर भी डरे सहमे कई चेहरे
महज़ एक चारपाई पर सुकूँ की नींद मिल जाती
पैसे देकर भी,रुग्णालय का एक बेड नही मिलता।।

जिन अपनो से मिलते थे,बैठ बातें किया करते
आखिरी बार मिलने को आज जद्दोजहद करते
बुजुर्गों से नही मिलते, दुहाई वक़्त का देकर
आज उनकी ही सूरत देखने को तरसना पड़ता।।

मुफ़्त में ऑक्सीजन मिलती, मुफ़्त की सेवा पेड़ो से
आज हीरे सी कीमत है, बिकते ऊँचे दामों में
सोशल मीडिया पर विज्ञापन, शक्ल का जो किया करते
पीपीई किट में आज वही, शक्ल अक्सर छुपाते हैं।।

नही कुछ भी यहाँ अपना, हुआ वाकिब विचारों से
आज इंसान भी डर कर पिंजरे में कैदी बना रहता।
हुआ सदा गलतफहमी, उसके मर्ज़ी की दुनिया है
गुलामी उस वायरस की जिसका वजूद भी ओझल।।

जिन पैसों के बलबूते ऐशोआराम फरमाता
नही पैसों की कुछ कीमत, तभी दम तोड़ देता है
याद वह वक्त भी मुझको, आवा जाही थी सड़कों पर
आज वीरान सड़कें हैं, सहम जाता निकलते ही।

अपने संस्कार भूला था स्वार्थ की पराकाष्ठा में
तरसती है वही लाशें, अंतिम संस्कार पाने को,
यह कैसा भयावह मंज़र, जहाँ घर टूट जाते हैं
टूटकर बिखर जाना मुझे अक्सर डराती है।।

फरहाना सय्यद
सोलापुर (महाराष्ट्र)

matruadmin

Next Post

वृक्ष

Sun Jun 6 , 2021
कल ही उन्होंने वृक्षारोपण कर अखबार में ख़बर छपवाई थी साथ मे उनकी फोटो भी आई थी वृक्ष महत्ता पर दिया था भाषण करना होगा पर्यावरण संरक्षण आज उन्होंने ही कटवा डाला आंगन में खड़ा नीम का पेड़ जो दे रहा था पूरे घर को छांव वही आशियाना था कोयल […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।