0
0
Read Time28 Second
जीवन सफल बनाने को
कर लो कुछ उपकार
राह भटके लोगो को
आओ दिखाए सन्मार्ग
झूठ,फरेब और मक्कारी
है कलियुग की पहचान
इन सबसे मुक्ति का
राजयोग है निदान
सवेरे उठकर जो परमात्मा का
करते है नियमित ध्यान
सारे विकार नष्ट हो उनके
मिले सदाचरण का ज्ञान ।
#श्री गोपाल नारसन
Post Views:
557