✒️ लेखक नव कांत की पुस्तक “क़लम हूँ मैं ” ने सुर्खियाँ बटोरी।
✒युवा लेखक व चित्रकार नव कांत द्वारा रचित काव्य संग्रह ” क़लम हूँ मैं ” समाज के रु-ब-रु आ चुकी है।
“क़लम हूँ मैं ” पुस्तक का विमोचन समारोह में ओपी जिन्दल मॉडर्न स्कूल, हिसार के प्रिंसिपल श्री जगदीश सिंह धामी की अध्यक्षता में हुआ।उप- प्रिंसिपल श्रीमती अंजना गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि और प्रबंधक कर्नल गौतम कलिटा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
सभी अतिथियों ने पुस्तक का विमोचन किया एवं लेखक को बधाई देते हुए कहा कि आज समाज को नवकांत जैसे लेखकों, चिंतकों की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के अंत में लेखक नव कांत द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यदि आप जैसे सुधि पाठकों एवं आप जैसे सुधी जनों का आशीर्वाद लेखकों को मिलता रहे तो निश्चय ही समाज को प्रेरणादाई पुस्तकें पढ़ने को मिल सकेंगी।
✒लेखक परिचय- राज्य ललित कला अकादमी (उ.प्र.) से पुरस्कृत, युवा हिन्दी लेखक व चित्रकार, नव कांत मूल रूप से बोकारो स्टील सिटी, बोकारो, झारखण्ड से ताल्लुक रखते हैं। इन्होंने पेंटिंग विषय में ललित कला संस्थान, डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा से ललित कला में स्नातक एवं परास्नातक (मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स एवं बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स) के साथ-साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के मुक्त शिक्षा विभाग से बैचलर ऑफ आर्ट्स की शिक्षा हासिल की है। फिलहाल नव कांत जी ओ.पी. जिंदल मॉडर्न स्कूल, हिसार, हरियाणा में ललित कला (फाइन आर्ट्स) के अध्यापक हैं। इन्हें राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ, उ.प्र. के क्षेत्रीय पुरस्कार सहित अनेकों पुरस्कार मिल चुके हैं। नव कांत जी द्वारा लिखित रचनाएँ दैनिक व् सांध्य अनेकों समाचार पत्रों -पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशित होती रहती हैं।