इंदौर ।
हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए कार्यरत संस्था ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ की अनुशंसा पर संस्थान के राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी ने हुबली, कर्नाटक के सुप्रसिद्ध पत्रकार एवं हिन्दीसेवी मुकेश बी. तांतेड़ को कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
श्री तांतेड़ उम्दा पत्रकार होने के साथ-साथ समाजसेवी और हिन्दीप्रेमी भी हैं। साथ ही हुबली में रहकर हिन्दी प्रचार में कई वर्षों से सक्रिय हैं। कई संस्थाओं में दायित्व निर्वहन के बावजूद भी सतत हिंदी साधना व हिन्दी प्रचार के लिए कार्यरत हैं।
वर्तमान में श्री तांतेड़ हिन्दी प्रचार हेतु समग्र कर्नाटक प्रान्त में आंदोलन का सञ्चालन करेंगे, साथ ही, प्रदेश भर में ‘हस्ताक्षर बदलो अभियान’ एवं हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जनसमर्थन अभियान का संचालन करेंगे। मातृभाषा उन्नयन संस्थान हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के दायित्व के साथ-साथ भारत की समस्त भाषाओं का हिन्दी भाषा के साथ समन्वय स्थापित करने की दिशा में भी कार्य कर रहा है। श्री मुकेश तांतेड़ की नियुक्ति पर संस्थान की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य भावना शर्मा, नितेश गुप्ता, सपन जैन काकड़ीवाला आदि हिन्दी-योद्धाओं द्वारा बधाइयाँ प्रेषित की गईं।