आगरा |
विश्वशांति मानव सेवा समिति की द्वितीय वर्षगांठ पर सम्मान समारोह का आयोजन संजय पैलेस स्थित यूथ हॉस्टल में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर नवीन जैन रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ जे एस बिंद, धर्मेंद्र लोधी, लेखराज सिंह, राजेंद्र सिंह अनिल जैन आदि रहे। इस अवसर पर समस्त अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का
माल्यापर्ण करके स्वागत सम्मान किया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में लगभग 50 सामाजिक संस्थाओं एवं दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारी, मीडिया कर्मी, विद्युत कर्मचारी आदि को सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित मेयर नवीन जैन ने विश्वशांति मानव सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शहर में तमाम संस्थाएं है जो कार्य कर रही हैं, लेकिन उन तमाम संस्थाओं में से एक विश्वशांति मानव सेवा समिति है। महापौर ने कहा कि मेरे कार्यकाल को अब तीन वर्ष होने जा रहे हैं और मैं अब तक कर्इ चीजों को शहर में देख चुका हूं। संस्थाएं तो शहर में बहुत हैं लेकिन कुछ ही ऎसी संस्थाएं हैं जो वाकर्इ कार्य कर रही हैं। आज जिन लोगों को विश्वशांति मानव सेवा समिति सम्मानित कर रही है, मैं उन लोगों को भी बधार्इ व शुभकामनाएं देता हूं। उन लोगों ने कोरोना त्रासदी के समय में जिस तरह है असहाय गरीब लोगों की सहायता की और उन तक मदद पहुंचार्इ, ये आसान नहीं था। क्योंकि कोरोना का वह ऎसा एक समय था, जब हर व्यक्ति के मन में डर बना हुआ था। तब ऎसे में कुछ लोग अपने घरों से निकले और असहायों की मदद की। महापौर ने कहा कि समिति ऎसे ही निरंतर कार्य करती रहे ऎसी मैं शुभकामनाएं देता हूं। वहीं कार्यक्रम में मौजूद अन्य सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पत्रकार, समाजसेवी व समाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष जयकिशन ने संस्था द्वारा अब तक हुए कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अजय बघेल, ऊषा बघेल, राखी बघेल, कोमल, पवन श्रीवास्तव, नितिन प्रजापति, अनिल वर्मा, धर्मवीर सिंह, अरविन्द लोधी, रामवीर सिंह वर्मा, विष्णु प्रताप वर्मा, हर्षवर्धन संदीप, डॉ॰ शशिपाल वर्मा, गिर्राज सिंह, मोहर सिंह, जयकिशन सिंह, भूरी सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामवीर सिंह ने किया।
समाजसेवी संस्थाओं में इनको मिला सम्मान
उडान जन कल्याण सेवा समिति, अधिकार वेलफेयर सोसायटी, स्लम स्टार संस्था, द हील सोसायटी, पॉवर फॉर ह्यूमन एनजीओ, गरीब सेना, वीर वीरागंना अंवतीबाई संस्था, किसान संघर्ष समिति, चिराग यूथ फॉउडेशन, मेड सोसायटी, टीम भारतीय, राधा स्वामी दृष्टि वाधितार्थ संस्थान, निस्वार्थ सेवा संस्थान हाथरस, टीम कोई भूखा ना सोये, क्षेत्र बजाजा कमेटी, केवट फॉउडेशन मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय कौशल विकास शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान बिहार, बृजलोक साहित्य,कला,संस्कृति अकाडमी, आवाम ए आगरा, इंडिया राइजिंग आगरा, विश्व मित्र फॉउडेशन दिल्ली चायल्ड राइट एक्सपर्ट नरेश पारस आदि को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
सैकड़ों महानुभावों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा |
प्रस्तुति :-
मुकेश कुमार ऋषि वर्मा