हुंकार भरो

1 0
Read Time1 Minute, 24 Second

बहुत सह लिया अत्याचार ,
अब तुम दुर्गा का रूप धरो।
स्वयं की रक्षा की खातिर ,
मन में चण्डी सा क्रोध भरो।।

बहुत रख लिया तुमने मौन,
अब तो तुम हुंकार भरो।
बहुत कर ली गुहार सबसे,
अब मत किसी से पुकार करो।।

चकला बेलन बहुत संभाले,
अब तुम हाथों में तलवार धरो।
बहुत जी लिया डर डर कर,
अब दुष्टों का सर्वनाश डरो।।

तन मन तपाकर अपना तुम,
खुद को सख्त चट्टान करो।
तोड़े ना टूटे विश्वास तुम्हारा,
दिल में ऐसा तुम जोश भरो।।

यदि भूल गई नारी शक्ति को,
रानी लक्ष्मी को याद करो।
बजा दो डंका अब जग में तुम,
अपने दुश्मन का संहार करो।।

पढ़ो लिखो जागरूक बनो,
दूसरों पर मत बोझ बनो।
होकर खड़े अपने पैरों पर,
जग में रोशन नाम करो।।

चीर दो सीना पापियों का,
धीरज ना तुम और धरो।
दिल में धधक रही जो ज्वाला,
मत उसको अब शांत करो।।

मिटा कर पाप जग से सारे,
नव सृष्टि का निर्माण करो।
दया ,प्रेम और करूणा सेे,
मानवता का श्रृंगार करो।।

सपना ( स०अ०)
जनपद औरैया

matruadmin

Next Post

अहिंसा दिवस एवं महात्मा गांधी की 150 वी जन्म जयंती उत्सव समारोह में 111 लोगों को सम्मानित किया गया

Mon Oct 5 , 2020
महात्मा गांधी साहित्य सेवा संस्था गांधी नगर के अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल कवि लेखक अनुवादक के द्वारा आज दिनांक 9 मई 2020 को दोपहर में दो बजे ऑन लाइन कवि सम्मेलन गुजराती में कल्चर फोरम के अध्यक्ष एवं तंत्री गांधी नगर न्यूस पत्रिका गांधी नगर की अध्यक्षता में […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।