अपनी -अपनी नियति

0 0
Read Time2 Minute, 30 Second
  " मुझे देख कर मुस्कुरा क्यों रहे हो पिद्दूराम ?क्या नाम है तुम्हारा ?"

“आज ।”तुम इतने बेडौल और मोटे हो ,देखकर हंसी नहीं आएगी क्या ?” वर्तमान ने इठलाते हुए कहा।

वह बिना सुने आगे बोला “और आपका ?”

उसके भोलेपन से पूछे गए प्रश्न पर बह ठहाका मारकर हंस पड़ा।

” मुझे सब जानते हैं । एक तू ही नहीं जानता शायद। मैं इतिहास हूं ,माज़ी हूं ,हिस्ट्री हूं ,तारीख हूं ,तेरी जो भाषा हो उसमें समझ ले ।”

“ओ हो । तभी आप मुझ जैसी नाचीज को रोज निगलते रहते हो।”

वर्तमान की बात अनसुनी कर अतीत आगे उसे समझाने के लिहाज से कहने लगा ” तुम अभी छोटे और अनुभव में कम हो । कल तुम्हें भी मेरा नाम मिलने वाला है ।इसलिए तुम्हें भी यह राज़ जान लेना चाहिए । “

“कौन सा ?”

“सुनाता हूं ।इंसानी खोपड़ियों की तीन प्रका की किस्में होती है। एक शैतान खोपड़ियांं, जो सच्ची घटनाओं को झूठ का जामा पहनाकर मेरे सीने में दफन कर देती हैं। दूसरे प्रकार की खोपड़ियां, जो बरसों- बरसों से जमी मेरे अंंदर की चट्टानों को तोड़कर सच को बाहर निकालततीं हैं और तीसरे प्रकार की खोपड़ियां मासूम होती हैं, आम इंसान ,जो पहली किस्म वाली खैपड़ियों के बताए अनुसार झूठे ‘सच को मान लेती हैं और दूसरी किस्मवाली खोपड़ियों द्वारा किए गए शोध कार्यों के पश्चात निकले सच को देख सुनकर विस्मय अभिव्यक्त करतीं हैं ।”

अतीत से यह राज़ जानकर वर्तमान सोचने लगा कि मेरी उम्र मात्र 24 घंटे और अतीत की हजारों हजारों वर्षों की। जब शैतानी खोपड़ियांं अपना
वजूद जिंदा रखने के लिए बाकी दोनों किस्मों वाली खोपढ़ियों का विश्वास अपनी धूर्तता से जीत लेती हैं ,तो हम क्या चीज हैं,?”

एक लंबी सांस लेते हुए वह कह उठता है …”अपनी- अपनी नियति।”

डॉ..चंद्रा सायता
इंदौर(मध्यप्रदेश)

matruadmin

Next Post

राष्ट्र

Sun Sep 27 , 2020
प्रगति होती उसी राष्ट्र की जहां राष्ट्रप्रेम होता भरपूर राष्ट्र के बिना अस्तित्व कहां चाहे किसान हो या मजदूर वेतनभोगी भी अंग राष्ट्र के खुशहाली सबकी जरूरी है ईमानदारी से हो सेवा राष्ट्र की राष्ट्र के प्रति समर्पण जरूरी है जनहित चिंतन करे हम सब रोटी, कपड़ा,छत जरूरी है अमीर […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।