आगरा |
बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी ने अखिल भारतीय स्तर पर देशभर के सत्तर से अधिक शिक्षक / शिक्षिकाओं को आदर्श शिक्षक व आदर्श शिक्षिका सम्मान से सम्मानित किया | यह कार्यक्रम शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर आयोजित किया | अकादमी ने ऑनलाइन प्रविष्टियां मंगवाई और पंजीकृत डाक / कोरियर से आकर्षक सम्मान पत्र व उपहार पुस्तिका जो शाकाहार, स्वास्थ्य, जीव प्रेम पर आधारित है | प्रविष्टिकर्ताओं को उनके निज निवास, पत्र व्यवहार पते पर प्रेषित की गई |
आपको बतादें कि आनेवाले राष्ट्रभाषा हिंदी दिवस पर भी संस्था इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित करेगी | संस्था अध्यक्ष मुकेश कुमार ऋषि वर्मा का मानना है कि, इसतरह के कार्यक्रमों से माँ शारदे की सेवा, राष्ट्रभाषा हिंदी का प्रचार – प्रसार, सत् साहित्य को जीवित रखने का उपाय, पुस्तकों को उचित मान सम्मान मिले एवं कलम साधकों को हमेशा उर्जावान बनाये रखना ही हमारा उद्देश्य है |
देश ही नहीं पूरा संसार इस समय कोरोना से जंग लड़ रहा है | इसलिए कार्यक्रमों का आयोजन अधिकांश ऑनलाइन ही किया जा रहा है | लेकिन संस्था कार्यक्रम ऑनलाइन करा रही है, परन्तु सम्मान सामग्री डाक / कोरियर द्वारा प्रतिभागी के घर तक पहुँचा रही है, ताकि कहीं भी प्रविष्टिकर्ता को बनावटी महसूस न हो | कुलमिलाकर शिक्षक दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा |
- प्रभारी
बृजलोक अकादमी