विश्व साक्षरता दिवस पर आयोजित ज्ञान रथ लोकार्पण कार्य क्रम आज दिनांक 8 सितंबर 2020 को सुबह दश बजे इंडियन लायंस गांधी नगर स्वर्णिम क्लब द्वारा आयोजित किया गया था जिस मे प्रमुख राधेश्याम यादव, उप प्रमुख डॉ गुलाब चंद पटेल, इंडियन लायंस गांधीनगर एडवोकेट कांति भाई पटेल, उप प्रमुख मंगल सिंह, सेक्रेटरी मनीषा बहन गोहिल, लाल सिंह, शिक्षक श्री अश्विन प्रजापति, श्रीमती विमला बहन पटेल शिक्षिका, और मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय श्री धीरूभाई डॉडिया वॉर्ड नम्बर 4 गांधीनगर सैक्टर 24 उपस्थित थे, इनके हाथो ग्यान रथ का उद्घाटन सैक्टर 24 झुग्गी झोपड़ी मे गरीब बच्चों को के लिए किया गया, दीप प्रज्वलित धीरूभाई कॉर्पोरेट्स, डॉ गुलाब चंद पटेल, मनीषा बहन गोहिल और श्रीमती विमला बहन पटेल शिक्षिका द्वारा किया गया
प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई,
संचालन डॉ गुलाब चंद पटेल कवि लेखक अनुवादक और नशा मुक्ति अभियान प्रणेता ब्रेस्ट कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजक तथा द्वारा किया गया
राधेश्याम यादव प्रमुख श्री ने मेहमानों का स्वागत किया और संस्था इंडियन लायंस गांधीनगर स्वर्णिम क्लब की जानकारी दी,
चीफ पैटर्न श्री हितेश भाई पंड्या ज़न संपर्क अधिकारी मुख्य मंत्री श्री विजय रुपानी साहब कार्यालय के जन्म दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में इन्हें जन्म दिवस पर बधाई दी गई, इनके अच्छे स्वस्थ्य के लिए डॉ गुलाब चंद पटेल ने शुभ कामनाएँ दी गई
विश्व साक्षरता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षिका श्री मनीषा बहन गोहिल, श्रीमती विमला बहन पटेल शिक्षिका, श्री अश्विन प्रजापति,शिक्षक, श्री रामदास योगी का सम्मान श्री धीरूभाई डॉडिया कॉर्पोरेट्स के हाथो सन्मान पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया
आदरणीय श्री धीरूभाई का सम्मान प्रमुख श्री राधेश्याम यादव जी के हाथों सम्मान पत्र प्रदान करके किया गया
बच्चो को फूड पेकेट बांटा गया
इस कार्यक्रम में घोषित किया गया कि हर रविवार को बच्चो को दो घंटा सुबह मे शिक्षको द्वारा निशुल्क शिक्षा दी जाएगी
अंत में इंडियन लायंस गांधी नगर श्री कांतिभाई पटेल एडवोकेट ने आभार प्रकट किया और राष्ट्र गीत ज़न गण मन प्रस्तुत किया गया
प्रमुख श्री राधेश्याम यादव जी ने प्रोग्राम पूर्ण घोषित किया
डॉ गुलाब चंद पटेल
उपाध्यक्ष
इंडियन लायंस गांधीनगर
स्वर्णिम क्लब