जी हां इस संकट की घड़ी में सरकार का उपरोक्त आर्थिक पैकेज बड़ा संकल्प साबित होगा। डरी सहमी जनता के घावों पर साहस एवं आत्मनिर्भरता का लेप होगा। जो कोरोना महामारी से पटरी से उतर चुके विकास एवं विश्वास को तीव्र गति प्रदान करेगा। और तो और यह गिरे मनोबल के गर्म स्तर को शीतलता देकर उज्जवल भविष्य की ऊर्जा प्रवाहित करेगा।
यह आर्थिक पैकेज बिगड़ी अर्थ व्यवस्था के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने का रामबाण साबित होगा। यह देश के छोटे-मझोले बीमार उद्योगों के लिए रक्तदान के समान होगा।यह पैकेज उद्यमियों के ठंडे पड़ चुके उद्यम को नई दिशा देगा। यह उद्यमियों के बिखरे सपनों को पुनः संजोएगा। जिससे हमारे सपने साकार होंगे और हमारा राष्ट्र विश्व की बुलंदियों को छूएगा।
अतः यदि कम शब्दों में कहें अर्थात सागर को गागर में भरें, तो लोकप्रिय माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी द्वारा जारी 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज मृत्यु शैय्या पर पड़ी अर्थ व्यवस्था के लिए संजीवनी बूटी साबित होगा।
इंदु भूषण बाली