मैडम कोरोना की प्रेस कॉन्फ्रेंस

0 0
Read Time6 Minute, 2 Second

मैडम कोरोना जिसका रोना सारा विश्व रो रहा है, देश-विदेश में अपने तूफानी जलवे बिखेर कर भारत में पिछले तीन-चार महीनों से डेरा डाले हुए है और भरपूर कोशिश में है कि यहाँ पर भी उसका जलावा चले, उसका साम्राज्य कायम हो, लेकिन भारत सरकार द्वारा उसे हर तरह की दुविधा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है, ताकि उसका साम्राज्य भारत की धरती पर नहीं फैले और वह अपने मुँह की खाकर जहॉ से आई वहीं चली जाए। पिछले दिनों अपने उत्पात के बाद कोरोना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जैसे ही मैडम कोरोना प्रेस कॉन्फ्रेंस में आई देश के प्रसिद्ध अख़बारों, चैनलों के पत्रकारों ने सवालों से धमाल मचा दी।

पत्रकार- मैडम आज आप जितनी आक्रमक है, क्या बचपन से ही आप आक्रमक रही है?

मैडम कोरोना – देखिए मेरा जन्म चीन के वुहान की एक लेब मे हुआ और वहीं मैं बड़ी हुई। मैं किसकी संतान हूँ ये बात कोई नहीं जानता, क्योंकि अनेक वैज्ञानिक उस लेब में है, जिनका योगदान मेरे जन्म में रहा है। जन्म से मुझे मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास किया गया और उसके कारण मेरी आक्रमकता बढ़ती ही गई। सबके पहले मेरी आक्रमकता का शिकार मुझे जन्म देने वाले ही बने।

पत्रकार – तो मैडम क्या आप नाजायज और आवारा औलाद है। जो पुरी दुनिया को परेशान कर रही है?

मैडम कोरोना- ये सही है कि मैं आवारा हँ, पर नाजायज नहीं क्योंकि मैं चीन के घर में पैदा हुई तो वो ही मेरी मॉ है। मेरे पिता कौन है ये मेरी मॉ के अलावा कोई नहीं जानता। यह बात अलग है कि डाकण भी अपनो को छोड़ देती है। पर मैने चीन को सबसे पहले चपेट में लिया और इटली और दूसरी जगह गई।

पत्रकार – मैडम आप देश विदेश घुम कर भारत क्यों आई। पहले आने का प्लान नहीं बनाया?

मैडम कोरोना- मुझे मेरे जन्मदाता ने पैदा ही सारे विश्व की तबाही के लिए किया है। और मैं कई देशों में पहुंच कर भी संतुष्ट नहीं हुई हूँ, अपना साम्राज्य और फैलाना है मुझे उसी क्रम में भारत आई हूँ लेकिन यहॉ मेरी उम्मीदे पूरी होती नहीं दिख रही है।

पत्रकार- तो क्या लगता है आपको आपकी भारत यात्रा असफल रहेगी?

मैडम कोरोना- सरकार के रवैये को देखते हुए तो ऐसा ही लग रहा है। यहाँ की सरकार हाथ धो कर मेरे पीछे पड़ी है। लोग सरकार की बात मान रहे है और हाथ धो रहे है। मास्क लगा रहे है। घरों से नहीं निकल रहे है। जिसके कारण मुझे अपना साम्राज्य बढ़ने की उम्मीद नहीं लग रही है।

पत्रकार- मैडम आपने यहॉ जमातियों से रिश्तेदारी करने की कोशिश की थी उसका क्या हुआ?

मैडम कोरोना अपनी आंख तितेरते हुए पत्रकार को देखा और बोली- देखिए जमात के साथियों ने मुझे स्वीकार कर लिया था और मेरे उनके साथ संबध भी बन गये थे पर आपकी भारत सरकार ने मेरे जमाती शोहरों को पकड़कर उनकी नसबंदी करना शुरु कर दिया जिससे मेरे अंश खत्म होते जा रहे है।कुछ में मेरा अंश है वो मुझसे तलाक ले कर कोरोंटाइन में बैठे है। जो कि मेरे लिए चिंता की बात है।

पत्रकार- तो क्या मैडम हम यह मान ले कि आप अपना साम्राज्य भारत में नहीं फैला सकेगी?

मैडम कोरोना- साम्राज्य तो नहीं फैला लेकिन रायता तो फैला ही दिया है। कुछ दबे-छुपे मेरे जमाती शोहर है, जो अक्ल के लठ्ठ है, मर कर भी मुझे जिंदा रखेंगे। सरकार कितनी भी कोशीश कर ले जब तक मेरे तबलीगी शौहर दबे-छुपे हुए मेरे साथ है मैं मरते दम तक भारत पर कब्जा करने का प्रयास करूंगी। आप ये समझ ले जब तक मेरा एक भी शौहर जिंदा है मैं बेवा नहीं कहलाऊंगी। आपकी सरकार मेरे कितने शौहर मारेगी यह देखती हूँ।

पत्रकार- मैडम आप भारतवासियों से निराश तो है फिर भी यहॉ के लोगों और सरकार के लिए आप क्या कहेंगी?

मैडम कोरोना-  मेरा तो एक ही भारत की जनता से निवेदन है कि मुझसे गले मिलो मेरे शौहरों से गले मिलो हम आप को सीधे जन्नत में भेज देंगे। भारत सरकार से अपील करूंगी कि मुँह पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस बनाने की बात और अपने घरों में रहने की बात करना वो बंद करें। और विदेशों को जो दवा वो भेज रहे है वो भी नहीं भेजे वरना मेरे अस्तितव का खतरा हो सकता है। लोग जल्दी स्वर्गवासी बना सके इसके लिए मुझे सबका सहयोग चाहिए। सबका साथ होगा तो ही मेरा विकास होगा।

-संदीप सृजन

matruadmin

Next Post

बेइंतहा प्यार

Thu Apr 16 , 2020
डीएम ऑफिस से आने के बाद से ही दीपमाला बहुत दुखी और परेशान थी। वह आईने के सामने खड़ी होकर अपने ढलते यौवन और मुरझाए सौंदर्य को देखकर बेतहाशा रोए जा रही थी। ऐसा लग रहा था मानो वह आईने से कह रही हो कि तुम भी लोगों की तरह […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।