हिन्दी कविता की परंपरा में ग़ज़ल को शामिल न करने के पीछे परम्परावादी आलोचक की अपनी मजबूरियां भी हैं , और वो ये है कि ग़ज़ल लिखने और समझने के लिए जिस शऊर की ज़रूरत पड़ती है वो उनकी काव्य प्रतिभा के बाहर है. ऐसी तमाम कोशिशों के बाद भी आज ग़ज़ल ही सबसे ज़्यादा पाठक वर्ग तक पहुंच रही है जिसका कारण उसका लबो लहजा और तासीर है. सिर्फ आम पाठक ही नहीं न्यायालय के जज और बजट पेश करते हुए मंत्री भी शेर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
हिन्दी ग़ज़ल को दुष्यंत ने जो लोकप्रियता दी उसकी परम्परा को जिन शायरों ने शिद्द्त के साथ बचा रखा है, उनमें एक ताक़तवर नाम विनय मिश्र का भी है, इसलिए ज़रूरी हो गया था कि आलोचना के स्तर पर भी उनकी ग़ज़लों को परखा और समझा जाये, जिस काम को एक आलोचक लवलेश दत्त ने ही निभाया और उनके सम्पादन में विद्यानिधि प्रकाशन दिल्ली से ही कुछ वक़्त कबल ही ‘समकालीन ग़ज़ल और विनय मिश्र ‘किताब अपने पूरे आकर्षण के साथ छप कर आई है. जिसमें देश के तैंतीस आलोचकों ने विनय मिश्र की ग़ज़ल पर अपनी बात प्रमुखता से रखी है. लगभग साढ़े तीन सौ से कुछ कम पृष्ट की ये किताब हिन्दी ग़ज़ल का जायज़ा लेती ही है, इस परम्परा को आगे बढ़ाने में विनय मिश्र के अवदान की चर्चा भी करती है. इस क्रम में वागीश शुक्ल जहां विनय साहब को भरोसे का शायर बताते हैं तो अनिल राय मानते हैं कि उनके ग़ज़लें गहरे विचार बोध की उपज है. श्रीधर मिश्र की नज़रों में उनकी ग़ज़लों में समय की साफ़ तस्वीर है तो लवलेश दत्त का मानना है कि भाषाई विविधता उनकी ग़ज़लों की खूबसूरती है..
इसमें दो राय नहीं है कि आज जहां हिन्दी ग़ज़ल पहुंची है वहां इस किताब की ज़रूरत महसूस की जा सकेगी. इनके बिना ग़ज़ल का अध्यापन होना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन भी है…
#जियाउर रहमान जाफ़री
नालंदा(बिहार)