बह्र

0 0
Read Time3 Minute, 2 Second

अर्कान-1222×4-मफाईलुन-मफाईलुन-मफाईलुन-मफाईलुन.

शहीदों की चिताओं में लगें मेले मुनासिब है।
शहादत को रखेंगे याद मुमकिन यार वाज़िब है।-01

रखें महफूज़ सरहद को यकीनन जान से खेले,
जमाना ये कहे सैनिक बड़ा अय्यार साहिब है।-02

शहादत भी वतन के वास्ते ज़न्नत हुआ करती,
तलब हो जब हिफाज़त की वही तो यार तालिब है।-03

हिफ़ाज़त मुल्क़ वालों की करेे जो खेल के जाँ पे,
वही कहता अदब का शूरमाँ वो यार ग़ालिब है।-04

फ़रेबी हो जो वाशिन्दा यकीनन ही मिले दोख़ज,
जमाना ये कहे ज़ाहिल वो बेअदबी के जानिब है।-05

यकीनन सरज़मीं अपनी वो है क़ाबिल इबादत के,
ज़मी ज़र्रा के ख़ातिर जो मरे वो शख़्स भी रब है।-06

इल्म वालों ने फ़रमाया वतन से इश्क”ध्रुव” ज़ायज,
सितारे हों कि ग़र्दिश मे कसौटी यार भी तब है।-07

#प्रदीपमणि तिवारी ‘ध्रुवभोपाली’

परिचय: भोपाल निवासी प्रदीपमणि तिवारी लेखन क्षेत्र में ‘ध्रुवभोपाली’ के नाम से पहचाने जाते हैं। वैसे आप मूल निवासी-चुरहट(जिला सीधी,म.प्र.) के हैं,पर वर्तमान में कोलार सिंचाई कालोनी,लिंक रोड क्र.3 पर बसे हुए हैं।आपकी शिक्षा कला स्नातक है तथा आजीविका के तौर पर मध्यप्रदेश राज्य मंत्रालय(सचिवालय) में कार्यरत हैं। गद्य व पद्य में समान अधिकार से लेखन दक्षता है तो अनेक पत्र-पत्रिकाओं में समय-समय पर प्रकाशित होते हैं। साथ ही आकाशवाणी/दूरदर्शन के अनुबंधित कलाकार हैं,तथा रचनाओं का नियमित प्रसारण होता है। अब तक चार पुस्तकें जयपुर से प्रकाशित(आदिवासी सभ्यता पर एक,बाल साहित्य/(अध्ययन व परीक्षा पर तीन) हो गई है।  यात्रा एवं सम्मान देखें तो,अनेक साहित्यिक यात्रा देश भर में की हैं।विभिन्न अंतरराज्यीय संस्थाओं ने आपको सम्मानित किया है। इसके अतिरिक्त इंडो नेपाल साहित्यकार सम्मेलन खटीमा में भागीदारी,दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन में भी भागीदारी की है। आप मध्यप्रदेश में कई साहित्यिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।साहित्य-कला के लिए अनेक संस्थाओं द्वारा अभिनंदन किया गया है।

matruadmin

Next Post

आया वसंत

Tue Jan 28 , 2020
आया वसंत, छाई उमंग महकी पवन, अंग-अंग तंग उढ़ रही गौरी की चूनर लाल चहके खग डाल-डाल आया वसंत, छाई उमंग शोभा अनंत, फैली तरंग बौराई अमुआ की डाल बदल गई गौरी की चाल आया वसंत, छाई उमंग बहके हैं संत, यौवन के संग सरसों फूली पीली-पीली वसुधा हुई रंग-रंगीली […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।