हिंदी विश्‍वविद्यालय में विश्‍व हिंदी दिवस का आयोजन शुक्रवार को

0 0
Read Time6 Minute, 17 Second

वर्धा, दि. 09 जनवरी 2020 |

महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय हिंदी को विश्‍व भाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने के लिए संचालित है। इस दृष्टि से विश्‍वविद्यालय डेढ़ दशक से विदेशी विद्यार्थियों के लिए हिंदी के अनेक पाठयक्रम संचालित कर रहा है। इनमें प्रमाण-पत्र और उपाधि पाठयक्रमों के साथ-साथ पी.एचडी के पाठ्यक्रम सम्मिलित हैं। अब तक विश्‍वविद्यालय में विभिन्‍न देशों जैसे चीन, थाइलैंड, मॉरिशस, हंगरी, बेल्जियम, क्रोएशिया, जापान, जर्मनी, इटली, ऑस्‍ट्रेलिया, श्रीलंका, फ्रांस के 300 से अधिक विद्यार्थी अध्‍ययन कर चुके हैं। कजाकिस्तान और बांग्लादेश के 8 विद्यार्थी अभी अध्ययनरत हैं।

विश्‍वविद्यालय अपनी अंतरराष्‍ट्रीय गतिविधियों को व्‍यवस्थित और विस्‍तारित करने की दृष्टि से प्रसिद्ध भारत विद्याविद् आनंद के. कुमारस्‍वामी के नाम पर भारतीय संस्‍कृति एवं भाषा का एक अंतरराष्‍ट्रीय संस्‍थान भी स्‍थापित करने की प्रक्रिया में है। इस संस्‍थान की स्‍थापना के बाद विश्‍वविद्यालय अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ दुनिया के विभिन्‍न देशों में रह रहे भारतवासियों और भारत प्रेमियों से सीधे संबंध स्‍थापित कर सकेगा और विभिन्‍न देशों में स्‍थापित भारतीय संस्‍कृति एवं हिंदी अध्‍ययन केंद्र इस संस्‍थान के माध्‍यम से अपनी गतिविधियां संचालित कर सकेगा। विश्‍वविद्यालय भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद, नई दिल्‍ली के माध्‍यम से विदेशी वि़द्यार्थियों के अध्‍ययन के लिए ‘ए 2 ए’ योजना के अंतर्गत नियमित मार्गदर्शन की व्‍यवस्‍था भी करता है। साथ ही विश्‍वविद्यालय ने स्‍वतंत्र रूप से दुनिया के डेढ़ दर्जन से अधिक देशों के साथ अनुबंध किया है इनमें शामिल हैं। केलनिया विश्‍वविद्यालय, केलनिया, श्रीलंका, सबरगामुवा विश्‍वविद्यालय, बेलिहुलोया, श्रीलंका, इतवॉस लोरांद यूनिवर्सिटी, बुदापेस्‍त, हंगरी, महात्‍मा गांधी इंस्‍टीट्यूट, मोका, मॉरिशस, टोक्‍यो यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरेन स्‍टडीज, टोक्‍यो, जापान, घॅट यूनिवर्सिटी घेंट, बेल्जियम, यूनिवर्सिटी ऑफ तूरिन, तूरिन, इटली, युनिवर्सिटी ऑफ ट्युबेगिन, जर्मनी, यूनिवर्सिटी ऑफ हैम्‍बुर्ग, जर्मनी, जिऑन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, चीन, मॉस्‍को स्‍टेट यूनिवर्सिटी, मॉस्‍को, रूस, इनाल्‍को, पेरिस, फ्रांस, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, सिंगापुर, बीजिंग फॉरेन स्‍टडीज यूनिवर्सिटी, बीजिंग, चीन, कम्‍युनिकेशन यूनिवर्सिटी ऑफ चाइना, चीन।

विश्‍वविद्यालय में अध्‍ययन करने हेतु आए विद्यार्थियों ने अनेक विषयों पर पी-एच.डी., एम.फिल. उपाधियां प्राप्‍त की है। श्रीलंका की नेलंति राजपक्षे ने ‘’प्रेमचंद और मार्टिन विक्रम सिंह की कहानियों में चित्रित सामाजिक यथार्थ’’ विषय पर, हंगरी के पेतर सागि ने ‘’ममता कालिया के कथा साहित्‍य में स्‍त्री एवं सामाजिक प्रसंग’’ विषय पर, श्रीलंका के संगीत रत्‍नायके ने ‘’सिंहली तथा हिंदी के क्रिया पदबंधों का व्‍यतिरेकी विश्‍लेषण’’ विषय पर, मॉरिशस के तरनदेव जगन्‍नाथ ने ‘’गंतव्‍य देशों में स्‍वभूमि की सभ्‍यता का विस्‍तार तथा परंपराओं का प्रवाह: मारिशस के गंगा तालाब के विशेष संदर्भ में’’ विषय पर पी.एचडी तथा एम.फिल पूरी की है।

विश्‍वविद्यालय विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित विभिन्‍न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करता है। अंतरराष्‍ट्रीय कार्यक्रम के निदेशक प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्‍ल ने बताया कि विश्‍वविद्यालय में अध्‍ययन कर चुके कई विदेशी विद्यार्थी फ्रांस, चीन और श्रीलंका के विश्‍वविद्यालयों में अध्‍यापन का कार्य कर रहे हैं। विश्‍वविद्यालय विश्‍व भाषा हिंदी को अभिलक्ष्‍य कर विश्‍व हिंदी दिवस, 10 जनवरी 2020 को एक परिचर्चा आयोजित कर रहा है। यह कार्यक्रम अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ के सभा कक्ष 19 में पूर्वाह्न 11.30 बजे होगा।

वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुंबई

matruadmin

Next Post

नथ वाली मछली

Fri Jan 10 , 2020
इसके बावजूद अपने भाइयों की तरह, उसे न तो कभी वन्य प्राणियों का शिकार करना पसंद था, न ही उन्हें बंधक बनाकर उनका उपभोग करना पसंद था। राजकुमार का वास्तविक नाम तो कोई नहीं जानता था। लेकिन हष्ट पुष्ट स्वस्थ और अच्छी कद काठी के लिए राजकुमार को लोग ‘वनकुमार’ […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।