*
गांधीजी के जीवन पर केंद्रित भजन,गीत,कविताओं, प्रेरक-प्रसंगों को बच्चों ने सुनाया और ली शपथ
नागदा (धार) |
गांधीजी की 150 वी जयंती के अवसर पर शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय नयापुरा माकनी में गांधीजी-शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र फैजान शाह,रोशन राठौड़, पंकज बोडाना, सूरज डाबी गांधीजी की वेशभूषा में स्कूल पहुंचे और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान का शुभारंभ किया । निर्धारित समय पर प्रार्थना सभा,गांधीजी के प्रिय भजनों,गीत,कविताओं का प्रस्तुति करण एवं जुगाड़ से बनाई स्मार्ट टीवी पर गांधी फिल्म दिखाई गई ।
गांधीजी -शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन बालकेबिनेट के पदाधिकारियों ने किया ।
शाला प्रधान गोपाल कौशल ने गांधीजी व शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि – ” हमारे पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए हमें स्वच्छता के साथ -साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाना होगा ।ताकि हम इसके दुष्परिणामों से बच सकें । स्वच्छ भारत मिशन और म.प्र.राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की रिपोर्ट अनुसार 100 किलो कचरे में 10 से 12 प्रतिशत कचरा सिंगल यूज प्लास्टिक का होता हैं । प्रति 100 किलों कचरें में 10 किलो से अधिक पन्नियों, बोतलों व खानपान मे उपयोग ली जाने वाली डिस्पोजेबल की की मात्रा होती है ।यह खतरनाक इसलिए हैं कि यह नष्ट नही होता और न ही रिसाइकिल हो सकता हैं । खान- पान मे उपयोग होने से शरीर पर दुष्प्रभाव ज्यादा रहते हैं ।
संचालन बालकेबिनेट शिक्षामंत्री अंजली परमार ने किया । आभार छात्र शुभम बोडाना ने माना ।
#गोपाल कौशल