राजनेताओं की चाटुकारिता नहीं
मेरी कविता
प्रेमिका का चाँद-तारों वाला श्रृंगार नहीं
मेरी कविता
धर्म-जाति, मजहब का भेद नहीं
मेरी कविता
स्वार्थ की चार दिवारी वाली कैद नहीं
मेरी कविता
हास्य के नाम पर फूहड़ता नहीं
मेरी कविता
मंचीय लिफाफों की मोहताज नहीं
मेरी कविता
कोई सुर, ताल, लय गीत नहीं
मेरी कविता
दिख जाते जहाँ कहीं वेवश बहते आँसू
वहीं बन जाती मेरी कविता
बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जन-जन लाचार
सड़ा-गला सिस्टम बेकार
नित-नित होते बलात्कार
शासन के अत्याचार
मानवता की होती हार
मंहगाई की पड़ती मार
मेरी कविता है तलवार
#मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
परिचय : मुकेश कुमार ऋषि वर्मा का जन्म-५ अगस्त १९९३ को हुआ हैl आपकी शिक्षा-एम.ए. हैl आपका निवास उत्तर प्रदेश के गाँव रिहावली (डाक तारौली गुर्जर-फतेहाबाद)में हैl प्रकाशन में `आजादी को खोना ना` और `संघर्ष पथ`(काव्य संग्रह) हैंl लेखन,अभिनय, पत्रकारिता तथा चित्रकारी में आपकी बहुत रूचि हैl आप सदस्य और पदाधिकारी के रूप में मीडिया सहित कई महासंघ और दल तथा साहित्य की स्थानीय अकादमी से भी जुड़े हुए हैं तो मुंबई में फिल्मस एण्ड टेलीविजन संस्थान में साझेदार भी हैंl ऐसे ही ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय का संचालन भी करते हैंl आपकी आजीविका का साधन कृषि और अन्य हैl