सुभाष चंद्र बोस जी से
कौन न होगा परीचित
जन्म हुआ 23 जनवरी 1897 को
उड़ीसा प्रांत के नगर कटक में
पिता थे उनके
रायबहादुर जानकी नाथ बोस नगर पालिका और जिला
परिषद के थे वो प्रधान
नामी गिरामी वकील व
अंग्रेजो के भक्त थे ज्यादा
इच्छा थी बेटा आईसीएस कर ब्रिटिश शासन पाय ऊंचा पद
आईसीएस की परीक्षा पास कर प्रशिक्षण के लिए गए इंग्लैंड भी थे जन्मजात विद्रोही अंग्रेजों के
गुलामी करना किया अस्वीकार
इसका परिचय प्रेसिडेंसी कॉलेज
में अंग्रेजी अध्यापक के भारत के
प्रति अपमानजनक शब्द बोलने पर दिया चाटा मार
नेतृत्व एवं संगठन करने
की शक्ति थी अदभुत पाई
स्वराज्य दल को लिया अपना
नौकरी भी दी ठुकरा
प्रिंस ऑफ वेल्स के भारत
आने पर बहिष्कार करने
वालों में थे ये अग्रणी क्रोधित हो सुनाई सजाए काला पानी
कर्मठ सदस्य गरम दल के
चाहें भारत में पूर्ण स्वराजय
नेताजी की अंनशन घोषणा सुन
डर अंग्रेजों ने छोड़ा कारागार से
उनके घर पर ही नजर बंद कर
पहरा बैठाया चारों ओर
जापानी से किया प्रेम विवाह
बिटिया हुई एक प्यारी सी
अब बनाई आजाद हिंद फौज
नारा दिया जय हिंद इन्होंने
एक विमान दुर्घटना में
हुआ इनका निधन
#अलका जैन
मुंबई(महाराष्ट्र)
परिचय-
नाम -अलका जैन
शिक्षा -बीकॉम पास
विद्या -गद्य पद्य गजल
काम -कलम ही मेरी पहचान है
सम्मान लघु कथा श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए
मायड बोली रतन
साहित्य सारथी
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी और भी कई सारे श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए
प्रकाशन -काव्य गंगा ऑनलाइन ऐप में पाँच कविताओं का संग्रह
बोली -खड़ी हिंदी
रुचि -संगीत सुनना, कविता लघु कथा( लिखना)
वर्तमान पता -मुंबई(महाराष्ट्र)