हिंदी प्रचार- प्रसार में सोशल मीडिया की भूमिका 

0 1
Read Time5 Minute, 32 Second
nina mahajan
                             राष्ट्रभाषा वह होती है जिसमें समूचा देश अपने भावों को शब्दों में ढालता है और हमारे अंदर के भाव व्यक्त करने वाली हमारी मातृ भाषा है हिंदी।
 हिंदी को राजभाषा का स्थान 14 सितंबर 1949 मिला , तब से अब तक हम हर वर्ष इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं। प्रतिवर्ष हिंदी दिवस के दिन भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई जाती हैं।
हिंदी के प्रचार के लिए तो 1949 से ही योजनाएं बननी प्रारंभ हो गई थी तब यह कार्य हिंदी प्रचारिणी सभाएं करती थी किंतु आज हम देखते हैं कि हिंदी के प्रचार प्रसार में सबसे अधिक योगदान सोशल मीडिया यानी रेडियो, टेलीविजन, इंटरनेट दे रहा है। सोशल मीडिया भाषा के प्रचार-प्रसार का सबसे शक्तिशाली माध्यम है। इन्हीं माध्यमों के कारण अब सार्वजनिक अभिव्यक्ति भी आसान हो गई है हिंदी ने सोशल मीडिया पर खुद को स्थापित कर लिया है। प्रचार – प्रसार में मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्विटर, फेसबुक , व्हाट्सएप, ब्लॉग आदि प्रमुख है।
 सर्वप्रथम हम देखते हैं आज ट्विटर पर हिंदी भाषा का प्रयोग करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है , साथ ही ट्विटर की शब्द सीमा ने अपनी बातें कम से कम शब्दों में रखने का अभ्यास भी करवाया है।
 हिंदी के प्रचार में ब्लॉग का भी महत्वपूर्ण योगदान है अनेक हिंदी के ब्लॉग ऐसे हैं जो लोगों द्वारा प्रतिदिन देखे जाते हैं और हिंदी जनमानस तक अपने उत्कृष्ट रूप में पहुंचती है।
 आज का युग सोशल मीडिया का है ग्रामीण इलाकों में भी सोशल मीडिया का उपयोग बढ़ रहा है इसलिए इससे जुड़ना सबके लिए आवश्यक है।
                      यदि हिंदी साहित्यकारों की बात करें तो हम देखते हैं कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर लेखक आपस में अनेक समूहों द्वारा जुड़े हुए हैं वो लिख रहे हैं, एक दूसरे की रचनाएं पढ़ रहे हैं और उन पर अपने विचार अभिव्यक्त कर रहे हैं।
अधिकतर प्रतियोगिताएं भी आजकल ऑनलाइन ही आयोजित की जा रही है , जिसमें  साहित्यकार घर बैठे ही पुरस्कार भी प्राप्त कर लेते हैं। पहले ऐसा नहीं था पहले सभी साहित्यकारों को अपनी बात जन-जन तक पहुंचाने में अनेक प्रयत्न करते थे।
कवि अपनी कविताएं यूट्यूब पर भी अपलोड कर  जनमानस तक आसानी से पहुंचा रहे हैं।
  इंटरनेट ने एक ऐसा संसार बना दिया है इससे दूर रहने वाले व्यक्ति भी आपस में एक दूसरे से जुड़ गए हैं। दुनिया के किसी भी कोने में बसा व्यक्ति अपनी कला से सबको परिचित करवा सकता है।
             विज्ञापनों की दुनिया में भी अब हिंदी का ही बोलबाला है अखबार में आने वाले विज्ञापनों को उत्पादनकर्ता  हिंदी में ही बनाकर अपना सामान बेच रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि इस तरह वह सहजता से लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकतें हैं।
 सरकारी कार्यालयों में भी हिंदी भाषा में कार्य करने हेतु एक मोबाइल एप बनाया गया है जिससे सरकारी कर्मचारी समस्त कार्य सुगमता से कर पाएं।
 सोशल मीडिया के जहां इतने फायदे हैं वहां एक नुकसान यह भी है कि इस माध्यम ने भाषा प्रयोग की शैली, व्याकरण एवं वाक्य- रचना को प्रभावित किया है , यह असर नहीं बोलने वाली भाषा पर भी पड़ रहा है। सोशल मीडिया ने अपनी एक अलग भाषा बना रही है जिसमें व्याकरण दोष , अंग्रेजी शब्दों की अधिकता व बोलने की अलग शैली है ‘ इससे एक खिचड़ी भाषा ‘ हिंग्लिश’ पनप रही है जो आज की किशोर पीढ़ी पर अपना प्रभाव छोड़ रही है जबकि हम यह मानते हैं शुद्ध भाषा के बिना चिंतन व ज्ञान मिलना संभव नहीं है क्योंकि यह भाषा लिखने नहीं बोलने पर भी असर डाल रही है।
 यह एकाध नकारात्मक प्रभाव छोड़ दें तो हम देखते हैं कि सोशल मीडिया द्वारा किए गए प्रयासों से आज हिंदी आम जन के साथ गहरा संबंध जोड़ चुकी है और सोशल मीडिया ने हिंदी के प्रचार प्रसार में एक अच्छी भूमिका निभाई है।
#नीना महाजन
परिचय-
नाम- नीना महाजन
पता- गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश) 
शिक्षा- M.A(हिंदी)
दिल्ली विश्वविद्यालय

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बधाई

Thu May 30 , 2019
इक्कीसवीं सदी के जननायक बुलंदियो के मार्गदर्शक बधाई है आपको दुबारा भारत के प्रधानमंत्री बनने की। आपमें वो कला है स्थिति बदलने की क्रंदन करते दीन दुखियों असमानता से जकड़े इस समाज को समानता की राह दिखाने की। सबका विकास हो सबको शिक्षा आवास स्वच्छता से अच्छे स्वास्थ्य हो जागरूकता […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।