संवाददाता के अनुसार साहित्य संगम संस्थान के गीतशाला पटल पर संयोजिका श्रीमती सरोज ठाकुर ( बिलासपुर छत्तीस गढ़) नें लगातार ४८ घंटे का मातृ दिवस पर भव्य ऑन लाईन काव्य सम्मेलन का आयोजन रख संस्थान के आन लाईन कार्यक्रमों में इतिहास रच दिया ,जिसमें देश विदेश के बहुत से प्रसिद्ध कवि कवियत्रियों की उपस्थिति ,और अपनीं अपनीं सफल प्रस्तुति दे कार्यक्रम में चार चॉद लगा दिये ,दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरूवात सरस्वती वंदना के साथ हुई ,दो ,दो संचालिकाओं दीपाली पांडे व अनिता मंदलवार का संचालन भव्य रहा जो कार्यक्रम में समा बांध रहा था ,लगभग35 साहित्यकारों नें अपनीं सफल प्रस्तुति दी | मुख्य अतिथि साहित्य संगम संस्थान की विधिक सलाहकार सेवानिवृत न्यायाधीश आदरणीया मीना भट्ट, विशिष्ट अतिथि संगम अध्यक्ष राजवीर मंत्र जी और आदरणीया राज लक्ष्मी शिवहरे जी थीं ,कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष के मंत्रीय उद्बोधन नें कार्यक्रम को भव्यता दी |
अपनें इन्टरव्यूव में सरोज जी नें बताया कि वह हर विशेष दिवस पर गीतशाला में ऑनलाईन सम्मेलन का आयोजन करवाती हैं ,इस बार का आयोजन सबसे सफल रहा | कार्यक्रम के अवसर पर देश विदेश के महान साहित्यकारों नें इस सफल कार्यक्रम की बधाई भेजी |