गंदगी

0 0
Read Time3 Minute, 44 Second
kalpana gupta
स्वस्थ और अस्वस्थ के दो
पहियों में पिस रहा है इंसान,
एक तरफ भगवान है
एक तरफ शैतान।
उस रचनाकार की रचना देखो
जिसने बनाया है इंसान
करे है काम ऐसे ऐसे
कर दिया जंगल बाग
बगीचों को वीरान
नदी नालों को भी न छोड़ा
कैसे कमाये पैसे वो
इसी काम में दौड़ाये
अपने दिमाग का घोड़ा,
क्या क्या उपज दिमाग में
इसके आए
पॉलिथीन के बैग इसने बनाये
जब इस से भी न दिल भरा
धुएँ से गाड़ियों ,फैक्ट्रियों के
 किया इतना परेशां ,
 सांस लेना भी  हुआ मुहाल
बड़े बड़े आविष्कार कर गया तू
लेकिन गंदगी हो कैसे खत्म
इससे रहा बेखबर तू
खोज रही हूँ आज मैं बड़ा घर
बड़ी ट्रेन ,बड़ा जहाज़ बड़ा देश
अगर हवा
ही वहां की गंद भरी हो
तो फिर तेरा यह कैसा जहान
माना के इस समय पैसा है सब
पैसा है रब,
मगर ऊपर और भी है कोई
रखता है जो सबकी ख़बर ।
#कल्पना रत्न
#परिचय
नाम       कल्पना गुप्ता
क़लमी नाम   ‌‌ कल्पना रत्न
व्यवसाय    सीनियर लेक्चरर (इक्नोमिक्स)
जन्म   मई 1965 भद्रवाह (जम्मु कश्मीर)
कल्पना गुप्ता से कल्पना रत्न तक का सफर:-मै एक
मामूली सी लेखिका हूं। मेरी साहित्य जगत में ज़्यादा पहचान नहीं है। मैं बचपन से ही अन्तर्मुखी हूं।प्रारम्भ से ही मैं अपने अच्छे या बुरे पल एक डायरी में लिखा करती थी। आहिस्ता -2मुझे लिखने का शौक पैदा हो गया।एक बार मेरी मैम रत्न प्रभा जी ने मुझे लिखते हुए देख लिया, उन्होंने मुझे 2001में महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के साप्ताहिक समारोह में कविता सुनाने के लिए प्रोत्साहित किया।उस समारोह में डोगरी के महान लेखक, उपन्यासकार केवल कृष्ण शाकिर जीबी आए हुए थे। उन्होंने मेरी प्रशंसा करते हुए मुझे एक उपन्यास संरकड भेंट स्वरूप दिया।तब से ही मैं कल्पना गुप्ता से कल्पना रत्न बन गई। लेकिन मेरी विडंबना कि कुछ घरेलू समस्याओं के कारण मैं अपने ‌ इस शौक को आगे नहीं ले सकी। परन्तु अब वर्तमान में अनु जी ने मेरी इस प्रतिभा को नई पहचान दी,तथा समय समय पर अनु जी‌ तथा वरुण जी मेरा मार्ग दर्शन भी कर रहे हैं।
         मेरी पहलू कविताएं थी” नारी” ,”कारगिल की कहानी” आदि जो मैंनै 1999 में लिखी थीं। मैं ‌ हमेशा 
चाहती थी कि कोई मेरी लेखनी को पहचाने। मित्रों तथा मेरे सहकर्मीयों से भरपूर सहयोग मिला। लेकिन जब से मुझे “The Writers Group”का‌ साथ मिला तथा मुझे इस ग्रुप का सदस्य बनाकर जो उपकार किया, मैं उसे कभी नहीं भूल सकती। मैं सदैव अपने मित्रों के साथ काम करना चाहूंगी तथा कलमकार की कामयाबी ,प्रतिष्ठता,एवं सम्मान ही मेरे जीवन का लक्ष्य होगा।मैं बाबा लाल जी से चाहूंगी कि वह मेरे पे अपनी कृपा बनाकर रखें और मेरे लेखिका बनने के सपने को साकार करें।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कौआ की काँव-काँव 

Wed Jan 16 , 2019
कौआ काला-काला | खोल लिया इसने अक्ल का ताला ||     काँव-काँव का राग सुनाता | पर कभी न धोखा खाता ||        कौआ काला-काला | इसका बड़ा बोलबाला || छत की मुंडेर पर काँव-काँव बोले | चुन्नू-मुन्नू के मन में मिश्री घोले ||        प्यारे-प्यारे मामा आयेंगे | चना-रेबडीं […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।