Read Time1 Minute, 57 Second
मेरी तरह जो किसी बेवफा से तुम दिल को लगाओगे
तुम भी तड़पोगे यूँ ही और तुम भी बहुत पछताओगे
==============================
राह – ए – मुहब्बत पे चलना है काम बड़े जांबाजों का
ओ डर-डर के जीने वालो तुम क्या साथ निभाओगे
==============================
बेहतर है जो बीत गया हो उसको भूल ही जाओ तुम
करके याद उन बातों को अब कब तक अश्क बहाओगे
==============================
छोड़ के मुझको हाथ गैर का थाम तो लोगे तुम लेकिन
किसी के ख्वाबों के खंडहर पे कैसे महल बनाओगे
==============================
सजी हुई है महफिल सारी अभी कहां फुर्सत तुमको
तब तुम समझोगे मुझको जब खुद तनहा रह जाओगे
==============================
भरत मल्होत्रा
परिचय :-
नाम- भरत मल्होत्रा
मुंबई(महाराष्ट्र)
शैक्षणिक योग्यता – स्नातक
वर्तमान व्यवसाय – व्यवसायी
साहित्यिक उपलब्धियां – देश व विदेश(कनाडा) के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों , व पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित
सम्मान – ग्वालियर साहित्य कला परिषद् द्वारा “दीपशिखा सम्मान”, “शब्द कलश सम्मान”, “काव्य साहित्य सरताज”, “संपादक शिरोमणि”
झांसी से प्रकाशित “जय विजय” पत्रिका द्वारा ” उत्कृष्ट साहितय सेवा रचनाकार” सम्मान एव
दिल्ली के भाषा सहोदरी द्वारा सम्मानित, दिल्ली के कवि हम-तुम टीम द्वारा ” शब्द अनुराग सम्मान” व ” शब्द गंगा सम्मान” द्वारा सम्मानित
प्रकाशित पुस्तकें- सहोदरी सोपान
दीपशिखा
शब्दकलश
शब्द अनुराग
शब्द गंगा
Post Views:
9