Read Time1 Minute, 6 Second
कभी jnu तो कभी amu,
कभी कश्मीर तो कभी up
अजब देश का हाल है
केसी सियासी चाल है।
कोई न समझ सके जिसे,
तू ही वो नाम है।
अब तो लगता तुभी शरीक है
क्यो नही हुआ अभी कोई फ़क़ीर है।
गर रही यही हालत तो ,
विपक्ष की होगी दावत है।
मोदीजी अब तो हुंकार भरो,
इन कट्टरपंथी दुष्टो को साफ करो।
नही होता तुमसे ये काम तो,
कुछ दिन छुट्टी मानलो।
योगीजी जो है अभी भी,
उनको दिल्ली में भी अपनालो।
#प्रमोद बाफना
परिचय : प्रमोद कुमार बाफना दुधालिया(झालावाड़ ,राजस्थान) में रहते हैं।आपकी रुचि कविता लेखन में है। वर्तमान में श्री महावीर जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय(बड़ौद) में हिन्दी अध्यापन का कार्य करते हैं। हाल ही में आपने कविता लेखन प्रारंभ किया है।
Post Views:
540
Sat May 5 , 2018
काश ! मैं भी ले पाता… परीक्षा की परीक्षा.. कसता उसे हर कसौटी पर जाँचता.. उसकी सच्चाई ज्ञान, योग्यता.. मैं भी दे पाता उसे अंक, निकालता उसका प्रतिशत. हानि लाभ. गुण अवगुण.. उसको भी मिलता.. अनुक्रमांक.. वो भी लगती लाईन में.. बैठती .. कतारबद्ध. उसे भी मिलता जीवन का प्रश्नपत्र […]