Read Time1 Minute, 16 Second
गिट्टी ऊपर गिट्टी की होड़,
मिलकर खेलें गिट्टी फोड़।
लगा निशाना तान के गेंद,
छितरे गिट्टी होड़ को तोड़।
लपके सारे गेंद की ओर,
बंटी,हरिया,मधु,किशोर।
धर पाया ना भूरा होड़,
तड़ी गेंद की पाया जोर।
गिट्टी ऊपर गिट्टी की होड़,
मिलकर खेलें गिट्टी फोड़।
#लिली मित्रा
परिचय : इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर करने वाली श्रीमती लिली मित्रा हिन्दी भाषा के प्रति स्वाभाविक आकर्षण रखती हैं। इसी वजह से इन्हें ब्लॉगिंग करने की प्रेरणा मिली है। इनके अनुसार भावनाओं की अभिव्यक्ति साहित्य एवं नृत्य के माध्यम से करने का यह आरंभिक सिलसिला है। इनकी रुचि नृत्य,लेखन बेकिंग और साहित्य पाठन विधा में भी है। कुछ माह पहले ही लेखन शुरू करने वाली श्रीमती मित्रा गृहिणि होकर बस शौक से लिखती हैं ,न कि पेशेवर लेखक हैं।
Post Views:
535
Mon Jan 22 , 2018
सपनों की गठरी बांध, तारों की चुनर समेट रजनी ने चार याम का, सफर तय कर लिया। भोर के द्वार दस्तक दी, आहट सुन द्वार पर प्राची की खिड़की से, यामिनी की धुंधली परछाई देख। हल्का-सा उजाला उसके, आँचल में बाँध दिन के चार याम के, सफर की तैयारी कर […]