Read Time47 Second

आन-बान-शान बढ़े,भारत का मान बढ़े,
मंगल यह राष्ट्रहित आने वाला साल हो।
जाति,धर्म,कौम,दल तेरा हो अलग चाहे,
कौमी एकता की पर सुंदर मिसाल हो।
हो सशक्त देश और तेज ये विकास करे,
सैन्य बल पहले से और भी विशाल हो।
फैले हरियाली और सब ही निरोगी रहें,
नर-नारी,बच्चे-बूढ़े,देश खुशहाल हो॥
#बालक `निर्मोही`
परिचय:बालक दास ‘निर्मोही’ की जन्म तिथि १ जुलाई १९७१ है। पेशे से रेलवे कर्मचारी हैं और निवास रेलवे आवास एन.ई. कॉलोनी,बिलासपुर (छग) में है।
Post Views:
518