स्वदेशी की परिभाषा

0 0
Read Time3 Minute, 21 Second

स्वदेशी के नाम पर आजकल बहुत हो-हल्ला हो रहा है । जिसे देखो, वही स्वदेशी की बात कर रहा है । नेताजी के भाषणों में स्वदेशी शहद की तरह टपकता है । बाबा रामदेव जी महाराज ने तो स्वदेशी के नाम पर ही अपना सारा कारोबार खड़ा किया है । वैसे भारत में और भी बाबा हैं जो स्वदेशी की दुकान लगाए बैठे हैं, परंतु उन बेचारों का सामान रामदेव की तुलना में बेहद कम ही बिच पाता है । अधिकांशतः उनके चेले-चपाटे ही खरीदते हैं । आजकल स्वदेशी वह दुधारू गाय है, जिसका दूध हर ऐरा-गैरा निकालना चाहता है और स्वदेशी की आड़ में अपनी तिजोरियां भरना चाहता है ।

स्व. राजीव दीक्षित जी ने स्वदेशी की परिभाषा कुछ इस तरह से दी थी –
स्वदेशी वो जो प्रकृति और मनुष्य का शोषण किए बिना अपनी सनातन-वैदिक संस्कृति और सभ्यता के अनुकूल आपके स्थान के सबसे निकट किसी स्थानीय कारीगर द्वारा बनाई गई या कोई सेवा दी गई हो और जिसका पैसा स्थानीय अर्थव्यवस्था में प्रयोग होता हो वह स्वदेशी है । जैसे – कुम्हार, बढ़ई, लौहार, मोची, किसान, सब्जी वाला, स्थानीय भोजनालय, धोबी, नाई, दर्जी अन्य कोई कारीगर द्वारा उत्पादित वस्तु या सेवा दी गई हो या निर्माण किया गया हो । कुल मिलाकर लघु स्तर को ही स्वदेशी कहा जा सकता है । बड़ी-बड़ी कंपनियों के उत्पाद उद्योग होते हैं न कि स्वदेशी । ये कंपनियां विदेशों से कच्चा या सस्ता माल खरीदकर महंगे मूल्य में बेचती हैं । क्या हम इसे स्वदेशी कह सकते हैं ।

टाटा, बिरला, रिलायंस-अंबानी, अदानी, पतंजलि आदि बड़ी कंपनियों के उत्पाद देशी तो हो सकते हैं, लेकिन स्वदेशी कतई नहीं ।स्वदेशी वह अति लघु उत्पाद है जिसे स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित किया जाता है, स्थानीय लोगों के लिये ।

करोड़पति को अरबपति बना देना कभी स्वदेशी नहीं हो सकता और अरबपति को खरबपति बना देना देश को रसातल में पहुंचाना ही हुआ । चंद मुट्ठी भर लोगों को देश की अधिकांश संपत्ति का मालिक बनाना देशहित में कभी नहीं होता । कंपनियां हमेशा छोटे कारीगरों-मजदूरों का शोषण करती हैं, वे चाहे देसी हो या विदेशी । कंपनियों के उत्पाद देसी, विदेशी तो हो सकते हैं पर स्वदेशी कतई नहीं ।

आशा है सभी मित्र स्वदेशी का अर्थ समझ गए होंगे । बाबा रामदेव सहित तमाम बाबाओं के उत्पाद देशी हैं स्वदेशी नहीं…!

  • मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

matruadmin

Next Post

परमात्म मार्ग

Wed Jun 9 , 2021
धर्म सभी का ऐसा हो बढ़े चरित्र का मान सबके चरित्र से बनती है अपने देश की शान संस्कार ,संस्कृति,मानवता है भारत की पहचान इन गुणों को अपनाने से बनता भारत महान् अहिंसा के हम है प्रहरी शांति के पोषक कहलाते परमात्म मार्ग पर चलते हम दुनियां के प्रेरक बन […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।