जुमानजी २` वेलकम टू द जंगल…

0 0
Read Time4 Minute, 0 Second

edris

यह फिल्म लड़ाई,रोमांच और हास्य से लबरेज है,जिसके निर्देशक-जेक केड्सन और कलाकार-ड्वेन जॉनसन,जेक ब्लेक,केवीं हार्ट तथा केरेन गिलेन हैंl इसमें संगीत-हेरी जैकमैन ने दिया हैl दोस्तों १९९५ में आई `जुमानजी` के दूसरे भाग के रूप में यह फिल्म २२ साल बाद आई हैl चूँकि,२ दशक में पूरी दुनिया में तकनीकी तौर पर बदलाव और उन्नति हुई है,तो फ़िल्म में भी होना लाजमी थाl पहले भाग में एक बोर्ड खेल होता है,जो शुरू होता है तो उसका खात्मा ज़रूरी होता हैl उस फिल्म में चुनौतियाँ खेल से बाहर आती थी-मसलन जंगल और जंगली जानवर सब खेल के बाहर आ जाते हैंl

इस भाग में एक बदलाव है कि,खिलाड़ी खुद खेल के अंदर चले जाते हैं और शुरू होता है खेलl रोमांच,एक्शन और हास्य का शानदार तड़का इस फ़िल्म में है,जो पसंद आएगाl जिस प्रकार किसी वीडियो गेम में किसी खिलाड़ी की ताकत और कमियां होती है,इसमें भी ठीक वैसे ही जोड़ा गया हैl पूरी फिल्म से आप लगातार खुद को जोड़ते जाते हैंl

ZtvvnVgIfyY

दृश्य प्रभाव में वीएफ़एक्स का लाजवाब संयोजन दिखाया गया है तो फिल्मांकन भी शानदार हैl ४ उच्चतर शाला के बच्चे इस खेल में अंदर फंस जाते हैं और फिर वो कैसी-कैसी चुनौतियों से जूझते हैं,चारो खेल से बाहर आते हैं या वहीं उनका खेल ओवर हो जाता है,यह जानने के लिए फ़िल्म देखना पड़ेगीl यह फिल्म फंतासी कल्पनाशीलता की अच्छी मिसाल हैl एक अच्छी बात यह है कि २२ साल पहले एलेन पेरिश(रोबिन विलयम्स)कहाँ और कैसे गायब हो गया था,इस राज से भी पर्दा उठाया जाता हैl

यह फ़िल्म न केवल बच्चों को,वरन बड़ों को भी पसन्द आएगीl यह हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की श्रृंखला वाली फ़िल्म है,जो रोमांच ओर द्वन्द से भरपूर है,इसलिए देखी जा सकती हैl फ़िल्म भारत में अकेले ही प्रदर्शित हुई है,क्योंकि पिछले सप्ताह `टाइगर जिन्दा है` आई है,लेकिन टाइगर के सामने भी यह फ़िल्म अपना जलवा बिखेरने में कामयाब लग रही हैl

                                                      #इदरीस खत्री

परिचय : इदरीस खत्री इंदौर के अभिनय जगत में 1993 से सतत रंगकर्म में सक्रिय हैं इसलिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं| इनका परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग 130 नाटक और 1000 से ज्यादा शो में काम किया है। 11 बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में लगभग 35 कार्यशालाएं,10 लघु फिल्म और 3 हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। इंदौर में ही रहकर अभिनय प्रशिक्षण देते हैं। 10 साल से नेपथ्य नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सफरनामा

Sat Dec 30 , 2017
  भाग-३……………… फिल्म उद्योग में सभी पेशेवर हैं,काम के प्रति समर्पित,समय के पाबन्द। अलग-अलग प्रदेश,अलग-अलग भाषा के लोग कितनी अच्छी समझ के साथ मिलकर काम करते हैं,मुंबई फिल्म उद्योग इसकी मिसाल है। इस बीच फिल्म्स राइटर्स एसोसिएशन की सदस्यता भी मुझे मिल चुकी थी। करीब दो सप्ताह के बाद एक रोज मैंने हरिवंशराय […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।