टाइगर का कमाल ज़िंदा है

0 0
Read Time5 Minute, 32 Second

edris
मुम्बईl निर्देशक अली अब्बास जफर और संगीतकार विशाल-शेखर की प्रतिभा से बनी फिल्म `टाइगर ज़िंदा है` में वाकई टाइगर का कमाल ज़िंदा हैl २ घण्टा ४१ मिनट की इस फिल्म में कलाकारों में-सलमान,कैटरीना,सुदीप,कुमुन्द मिश्रा,अनुप्रिया,गिरीश कर्नाड,परेश रावल और ईरानी अभिनेता सज्जाद देलफरूज आदि हैंl मुम्बई के खचाखच भरे सिनेमाघर सलमान के प्रशंसकों की संख्या जता रहे थे,इसलिए बड़ी मुश्किल से टिकिट मुहैया हुएl पूरा हॉल जनता से लबरेज थाl सिनेमाहॉल का भरा होना वह भी पहला शो सुबह ९ बजे का जनता के सलमान प्रेम को तो दर्शा ही रहा था,साथ ही साथ सलमान के स्टारडम की गाथा भी बयां कर रहा थाl इसकी कहानी यह है कि,फ़िल्म अंतरराष्ट्रीय समस्या अमेरिका और गल्फ देशों की दुश्मनी और कट्टरता पर आधारित हैl सीरिया में फ़िल्म शुरु होती है,जहां वहां के मुजाहिदीन संगटन आईएससी जिसके मुखिया अबू उस्मान (सज्जाद देलफरूज)हैंl वह अमेरिकी जासूस का बदले की भावना के चलते कत्ल कर देता है,तो जवाब में अमेरिका उन पर हमला करके अबू को घायल कर देता हैl अबू को एक अस्पताल ले जाया जाता है और उसकी सुरक्षा के चलते २५  भारतीय नर्सों और १५ पाकिस्तानी नर्सों को बंदी बना लिया जाता हैl पिछली फिल्म `एक था टाइगर` में टाइगर तथा  ज़ोया का प्यार दिखाया गया था,अब दोनों आस्ट्रिया में अपने एक बेटे के साथ गुमनामी की ज़िंदगी बिता रहे हैंl अमेरिकन सेना उस अस्पताल को अबू के साथ हमला करके उड़ा देना चाहती है,लेकिन भारतीय दूतावास अपनी नर्सों को बचाना चाहता है,तो समय मिलता है ७ दिनl तब टाइगर को इस मिशन के लिए इसरार किया जाता हैl देशभक्ति और इंसानियत के नाते टाइगर राजी हो जाता है,और अपने दल के साथ मिशन पर निकल पड़ता हैl अब शुरू होती है एक्शन, जिसके निर्देशक हॉलीवुड के टॉम हैं,जिन्होंने एक्समेन,डार्क नाइट्स,इन्सेप्शन फिल्में की हैl

यहीं उनकी मुलाकात गुप्त रॉ एजेंट परेश रावल से  होती हैl  साथ ही यहां ज़ोया भी मिलती है,जो पाकिस्तानी नर्सों को छुड़ाने के लिए आई हैl  फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि,भारत-पाक के एजेंट्स मिलकर इस मिशन को अंजाम देने के लिए एकसाथ आ जाते हैंl क्या टाइगर और ज़ोया नर्सों को छुड़ा पाते हैं ?,इसके लिए सभी को फ़िल्म देखनी पड़ेगीl

tiger-zinda-hai-new-poster-salman-khan-katrina-kaif-kill-monday-blues-0001

फ़िल्म में सलमान खान,कैथरीना,गिरीश कर्नाड,परेश रावल तथा कुमुन्द मिश्रा ने किरदारों से न्याय किया हैl इस साल की दूसरी फिल्म जिसमें पहले दिन भीड़ दिखी है,यह अच्छी बात हैl फ़िल्म की रफ्तार बहुत तेज है,दोनों भाग सरपट निकल जाते हैंl इस फ़िल्म को भारत में ४६०० और स्क्रीन्स विदेशों में ११०० पर्दाघर मिले हैंl इस फिल्म से ४० करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद हैंl इसका संगीत भी अच्छा बना है और गाने तीनों ही अच्छे हैंl  `स्वेग` तो पूरे देश में छा ही गया है,पर `दिल दिया गल्लां` भी शानदार बन गया हैl सभी स्थल भी सुन्दर और छायांकन भी लाजवाब हैl इस फ़िल्म को साढ़े ३ सितारे देना बेहतर हैl

                                             #इदरीस खत्री

परिचय : इदरीस खत्री इंदौर के अभिनय जगत में 1993 से सतत रंगकर्म में सक्रिय हैं इसलिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं| इनका परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग 130 नाटक और 1000 से ज्यादा शो में काम किया है। 11 बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में लगभग 35 कार्यशालाएं,10 लघु फिल्म और 3 हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। इंदौर में ही रहकर अभिनय प्रशिक्षण देते हैं। 10 साल से नेपथ्य नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मैं गीत विरह के गाता हूं

Sat Dec 23 , 2017
मैं गीत विरह के गाता हूं… अधरों से जब-जब अधर मिले, मैं मंद-मंद मुस्काता हूं। मैं गीत…ll जहां शीतल हृदय,है तपन वहीं, है मिलन जहां,बिछड़न भी वहीं। तब प्रणय गीत का मर्म समझ मैं, गीत विरह के गाता हूंl मैं गीत…ll सावन आता,वर्षा आती, बादल से बूंदें लुट जाती। शाम […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।