Read Time1 Minute, 51 Second
चूड़ी खनकाती,
पायल छनकाती
महकती-चहकती,
तुम आ ही जाओ।
प्रिये मेरे जीवन में।
मेरी आंखें घर के,
दरवाजे पर टिकी हैं
तुम्हारे स्वागत के लिए,
एक ही जगह रूकी हैं
इन्हें इंतजार तुम्हारा है,
ना इन्हें और तड़पाओ
प्रिये तुम आ ही जाओ।
सूनी चौखट, सूना घर,
पूरा खाली है पड़ा
वीरान से इस घर में,
मैं अकेला हूं रहता
और तुम्हें ही चाहता हूं,
फिर से घर चहकने लगे
ऐसी बहार प्रिये तुम लाओ।
प्रिये तुम आ ही जाओ।
#नवल पाल
परिचय : नवल पाल की शिक्षा प्रभाकर सहित एम.ए.,बी.एड.है। आप हिन्दी,अंग्रेजी,उर्दू भाषा का ज्ञान रखते हैं। हरियाणा राज्य के जिला झज्जर में आप बसे हुए हैं। श्री पाल की प्रकाशित पुस्तकों में मुख्य रुप से यादें (काव्य संग्रह),उजला सवेरा (काव्य संग्रह),नारी की व्यथा (काव्य संग्रह),कुमुदिनी और वतन की ओर वापसी (दोनों कहानी संग्रह)आदि है। साथ ही ऑनलाईन पुस्तकें (हिन्दी का छायावादी युगीन काव्य,गौतम की कथा आदि)भी प्रक्रिया में हैं। कई भारतीय समाचार पत्रों के साथ ही विदेशी पत्रिकाओं में भी आपकी रचनाएँ प्रकाशित हैं। सम्मान व पुरस्कार के रुप में प्रज्ञा साहित्य मंच( रोहतक),हिन्दी अकादमी(दिल्ली) तथा अन्य मंचों द्वारा भी आप सम्मानित हुए हैं।
Post Views:
682
Mon Sep 18 , 2017
जिंदगी कड़वी सही,शक्कर मिलाना आ गया, ज़ख़्म पर अब तो हमें मरहम लगाना आ गया। अब छले जाते नहीं हैं आदमी की ज़ात से, के नज़र को भी नज़र से आजमाना आ गया। इन अंधेरों मे गुजर जाती हमारी उम्र ही, देखकर दम जुगनुओं का झिलमिलाना आ गया। ले गया […]