संस्कृत से आई है हिंदी,
हिन्द की पहचान है हिंदी।
जनमानस की भाषा है,सरलता है;
हमारी `मातृभाषा` है,ममतामयी हैll
क्या थी हिंदी? कहाँ से आई हिंदी?,
बनकर रह गई हम सबकी जान।
पहचान स्वाभिमान बनकर है,
चारों ओर है एकता का बंधन हैll
प्यार,एकता,शांति की अनूठी छाप है,
`राष्ट्रभाषा` भारत के दर्शन कराती है।
अनेकता को एकता में बांधती है,
दशो-दिशा में खुशबू बिखेरती हैll
अत्याचारों का जब हुआ प्रहार,
कलम उठाई साहित्यकारों ने।
देश में अराजकता फैली थी,
तब शांति का पाठ दिया हिंदी नेll
मुझसे पहचान है आप सबकी,
मेरे बिना कुछ नहीं है संस्कृति।
गर जिंदगी में मैं खो गई कहीं?
डूब जाएगी हिन्द की संस्कृतिll
कम समय में मैं बूढ़ी हो गई,
कहने को बहुत,पर शिकायत किससे?
दूजा व्यवहार आप सब कर रहे,
फिर हाथ सामने फैलाऊँ किसके?
अंग्रेजी,जर्मन,फ्रेंच का जमाना है,
तकनीकी में आगे बढ़ना है।
मुझे रौंदकर आगे बढ़ जाओगे,
पर संस्कृति खतरे में ले जाओगेll
क्या बना बैठे? कहते हो `मातृभाषा`,
करते हो दूजा व्यवहार।
मुझे अभी जन-जन में फैलना है,
चाहिए मुझे मेरा अधिकारll
क्यों नहीं जब रशिया में रशियन,
चाइना में चीनी,अमेरिका में अमेरिकन
अंग्रेजी,फिर मुझे हिन्दी में ज्ञान
देने की इजाजत क्यों नहीं?
शिकायत बहुत है जाऊं किधर?
खोने का डर सता रहा है मुझे।
हिन्द की शान हिंदी आजादी तक थी?
अब क्यों नहीं? मैं तो हमेशा
एकता का सन्देश दे जाती हूं,
फिर मेरे साथ ही ऐसा
दूजा व्यवहार क्यों…?
#अमित चन्द्रवंशी ‘सुपा’
परिचय:अमित चन्द्रवंशी ‘सुपा’ नाम से लिखते हैं। १८ वर्ष उम्र और अभी विद्यार्थी ही हैं। आपका निवास छत्तीसगढ़ के रामनगर(कवर्धा) में है।कविता,कहानी,गीत,गजल और निबन्ध आदि भी लिखते हैं।