Read Time1Second

काश ऐसी बरसात आए,
जिसमें अहम डूब जाएं।
नफरत की जमीं काई पर,
भाईचारे के फूल खिल जाएं॥
काश ऐसी बरसात अब आए,
बगावत के पत्थर पिघल जाएं।
घर-घर सुख-शांति, खुशियां हों
‘मैं’ अब ‘हम’ में बदल जाएं॥
#गोपाल कौशल
परिचय : गोपाल कौशल नागदा जिला धार (मध्यप्रदेश) में रहते हैं और रोज एक नई कविता लिखने की आदत बना रखी है।
0
0
Post Views:
182