Read Time39 Second

सनावद। मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हिन्दी महोत्सव 2025 के अंतर्गत शहर के शिखर लर्निंग सेंटर में हस्ताक्षर बदलो अभियान चलाया। कवि पारस बिरला ने छात्रों को हिन्दी में हस्ताक्षर बदलने के लिए प्रेरित किया।
सेंटर के डायरेक्टर त्रिलोक बिरला, स्वाति बिरला, सहयोगी डायरेक्टर जितेन्द्र पाटील, रवि खेड़े, प्राचार्य आरिफ़ खान एवं शिक्षक समूह मौजूद रहें।

Post Views:
652

