0
0
Read Time45 Second
चलो मनाएं पितृ दिवस आज,
आपने हमें बचपन से सिखाया
आपने हमें खुश रखना ठाना,
दुनिया की राह में चलना सिखाया।
बूढ़े-बच्चों से व्यवहार करना सिखाया,
आपके बिना रहा नहीं जाता..
दूर छोड़कर जाया नहीं जाता,
पिता, पिता होता है,
बेटा छोटा हो या बड़ा,
हमेशा उसके साथ होता है।
आपके संस्कार राह में
भटकने नहीं देते,
किसी के सामने हाथ
फैलाने का मौका नहीं देते..।
शान-ऐ-बुलेट राजा आप,
सरल व्यक्तित्व के धनी आप..
परिवार में हैं आप खास,
व्यक्तित्व रहे ऐसा आप॥
#प्रांजल शुक्ला
Post Views:
329