
तेज़ाबों से लड़ती बेटी, सड़कों पर दम तोड़ रही है
इंदौर। श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति द्वारा प्रति शुक्रवार आयोजित होने वाला ‘सृजन विविधा’ सम्पन्न हुआ।
काव्य पाठ सत्र में जितेंद्र मानव ने ‘परहित का मार्ग’, आशा वडनेरे ने कविता ‘पिता’, राम आसरे पांडेय ने ‘जंगल शांति पुरस्कार’, राधिका इंगले ने ‘मंज़ूर नहीं’, तृप्ति शाह ने ‘तेज़ाबों से लड़ती बेटी, सड़कों पर दम तोड़ रही है’, मदनलाल अग्रवाल ने ‘बरसता पानी’, दिनेश तिवारी ‘उपवन’ ने ‘रिश्तों में कटुता’ कविता सुनाई। साथ ही, दिलीप नीमा, अनिल ओझा आदि ने रचनापाठ किया। संचालन साहित्य मंत्री डॉ. पद्मा सिंह ने किया एवं आभार डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने माना। इस मौके पर सुधीर लोखंडे, नयन राठी, डॉ. आरती दुबे आदि मौजूद रहे।

