
बामझर। निमाड़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध ओशन इंटरनेशनल स्कूल में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा रविवार को छात्र-छात्राओं को हस्ताक्षर बदलने के लिए प्रेरित कर हिन्दी में हस्ताक्षर बदलवाए।
गुरुकुल पद्धति से संचालित विद्यालय में कवि पारस बिरला ने छात्र-छात्राओं को हिन्दी अपनाने के लिए प्रेरित किया और लगभग 60 से अधिक बच्चों में अपने हस्ताक्षर अन्य भाषा से हिन्दी में करने का संकल्प लिया।
बच्चों ने बताया कि ‘हमारी मातृभाषा हिन्दी है, अब तक हमें हिन्दी के प्रति जागरुकता नहीं थी, किन्तु इस अभियान के माध्यम से जाना कि हिन्दी हमारे देश का भी गौरव है।’
ज्ञात हो कि मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा संचालित ‘हस्ताक्षर बदलो अभियान’ के माध्यम से अब तक 31 लाख से अधिक लोग अपने हस्ताक्षर हिन्दी में बदल चुके हैं।
छात्रों व शिक्षकों ने ‘मैं हिन्दी योद्धा हूँ’ के पोस्टर भी बनाकर अपनी सहभागिता दर्ज की। इस कार्यक्रम में गुरुकुल के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।


