काव्य कुँअर और काव्य दीप सम्मान समारोह सोमवार को

2 0
Read Time3 Minute, 29 Second

प्रो. सरोज कुमार जी को मिलेगा स्वर्णाक्षर सम्मान

इन्दौर। कीर्तिशेष डॉ. कुँअर बेचैन जी की जन्म जयंती निमित्त मातृभाषा उन्नयन संस्थान व डॉ. कुँअर बेचैन स्मृति न्यास, ऑस्ट्रेलिया द्वारा काव्य कुँअर व काव्य दीप सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार, शाम को 4.30 बजे से श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति में किया जा रहा है।
डॉ. कुँअर बेचैन की जन्म जयंती पर प्रतिवर्षानुसार कवियों की गोष्ठी रहेगी व मंचीय कवियों का सम्मान किया जाएगा, साथ ही, डॉ. कुँअर बेचैन जी की प्रथम पुस्तक ‘पिन बहुत सारे’ का अंग्रेजी अनुवाद ‘पिन वेरी मेनी’ का विमोचन भी किया जाएगा। इस पुस्तक को संस्मय प्रकाशन ने प्रकाशित किया है।

संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ने बताया कि ‘संस्थान विगत तीन वर्षों से लगातार डॉ. बेचैन जी की जन्म जयंती पर काव्य कुँअर का आयोजन कर रहा है। इसी अवसर पर इस वर्ष चौथी पीढ़ी के कवियों को काव्य दीप सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में संस्मय प्रकाशन, हिन्दीग्राम व मातृभाषा डॉट कॉम के सहयोग से सर्जना का सम्मान होगा।’

डॉ. कुँअर बेचैन स्मृति न्यास के अध्यक्ष प्रगीत कुँअर ने बताया कि ‘पूज्य पिताश्री व सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुँअर बेचैन जी की लेखनी को लोगों में प्रसारित रखने के उद्देश्य से न्यास लगातार प्रयत्नशील है, कविता परम्परा का निर्वहन डॉ. बेचैन जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।’

कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कवि प्रो.(डॉ.) सरोज कुमार जी को स्वर्णाक्षर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

काव्य दीप सम्मान से सम्मानित होने वाले मंचीय कवियों में बड़वानी से नितेश कुशवाह, मनावर से प्रद्युम्न शर्मा भानु, उज्जैन से श्रीकांत सरल, सीधी से शशांक मिश्रा अंकुर, भीकनगाँव से कृष्णपाल राजपूत, शाजापुर से अमन जादौन, इन्दौर से लव यादव, ब्रजेश मस्ताना, आकाश यादव, मौलिक पलौड़, रिया मोरे, सचिन राव विराट, शिवम सिंह, रायसेन से नितेश व्यास, देवास से सक्षम राहुल, ओंकारेश्वर से शारदा ठाकुर, बड़ूद से पारस बिरला, देपालपुर से पृथ्वीराज वंशलेखक, गौतमपुरा से रुद्रांश राव और सुसनेर से हरिओम शर्मा शामिल हैं। आयोजन सभी के लिए खुला है।

matruadmin

Next Post

कालजयी साहित्यकार स्मरण शृंखला में समिति ने जगन्नाथदास रत्नाकर

Tue Jun 25 , 2024
भारतेन्दु मण्डल की अंतिम आभा रहे रत्नाकर इन्दौर। श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति, इन्दौर द्वारा कालजयी साहित्यकार स्मरण शृंखला में मंगलवार को सुप्रसिद्ध साहित्यकार, बृज भाषा की लब्धि जगन्नाथ दास रत्नाकर को आदर के साथ स्मरण किया। उनके जीवन चरित्र और कृतित्व पर साहित्यमंत्री डाॅ. पद्मा सिंह ने विस्तार से […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।