
यदि आप कविता लिखते हैं तो मातृभाषा डॉट कॉम लाया है आपके लिए कविता लेखन प्रतियोगिता।
विशेष कविता प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जिसमें आप जलियांवाला बाग या उससे जुड़े विषय पर अपनी कविता लिखकर भेज सकते हैं, जिसका प्रकाशन मातृभाषा डॉट कॉम पर होगा।
जलियांवाला बाग नरसंहार को इतिहास का सबसे बड़े गोलीकांड माना जाता है, जो ब्रिटिश शासन की क्रूरता की गवाही देता है। कहा जाता है कि करीब 104 साल पहले 1919 में 13 अप्रैल को हुए इस हत्याकांड 1,650 राउंड फ़ायरिंग हुई, जिसमें 379 लोगों की मौत हुई। वैसे ये तो ब्रिटिश सरकार का सरकारी आंकड़ा है, लेकिन कई लोगों को मानना है कि इसमें 1000 से ज़्यादा लोगों को जान गई थीं।









प्रतियोगिता के नियम:-
प्रतियोगिता में केवल मातृभाषा उन्नयन संस्थान के वार्षिक / आजीवन या राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ही भाग ले सकते हैं।
- आपकी रचना देवनागरी लिपि में टंकित होनी चाहिए। यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है।
- सभी प्रकार की पद्य सकारात्मक रचनायें मान्य हैं।
विषय- जलियांवाला बाग या उससे जुड़े विषय - रचना में किसी भी प्रकार के अश्लील, असामाजिक व राष्ट्र विरोधी शब्द नहीं होने चाहिए और न ही इससे सन्दर्भित कोई रचना मान्य है।
- एक रचनाकार केवल एक ही रचना भेज सकता है।
- संस्थान के सम्पादक मण्डल व चयन समिति द्वारा सर्वश्रेष्ठ रचना का चयन किया जाएगा एवं विजेता का नाम 13 अप्रैल को घोषित कर उन्हें उपहार व डिजीटल प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
- चयन पैनल का निर्णय सर्वमान्य होगा।
- रचना के नीचे रचनाकार की सामान्य जानकारी, जैसे- नाम, पता, सम्पर्क सूत्र, ई-मेल आदि अवश्य लिखी होनी चाहिए एवं एक पासपोर्ट फ़ोटो ज़रूर संलग्न करें।
- प्रतियोगिता में शामिल होने व रचना भेजने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2023 है, इसके बाद किसी भी रचनाकार की रचना स्वीकार नहीं की जाएगी।
- रचना, परिचय व फ़ोटो matrubhashaa@gmail.com पर ईमेल करना है या +919406653005 पर वॉट्सएप भी कर सकते हैं ।