Read Time41 Second

आनंद मोहन माथुर ऑडिटोरियम में देंगे लाइव प्रस्तुति
इंदौर। युवा हिन्दी कवि व गीतकार गौरव साक्षी का लाइव पोएट्री शो ‘वो तेरे प्यार की निशानी है’ 8 जून को इंदौर में होने जा रहा है।
सनडाउन लाइव की ओर से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम का आयोजन विजय नगर स्थित आनंद मोहन आनंद मोहन माथुर ऑडिटोरियम किया जा रहा है। इस शो के टिकट बुक माई शो पर बुक किए जा रहे है।
Post Views:
364