पत्रकारिता का निष्पक्ष अक्स खींचती ‘पत्रकारिता और अपेक्षाएँ’

1 0
Read Time4 Minute, 2 Second

कुल जमा सत्रह शीर्षकों में विभाजित व वर्णित ,पत्रकारिता विषय के प्रेमियों के लिये हाल ही में एक नई पुस्तक प्रकाशित हुई है -“पत्रकारिता और अपेक्षाएं” ।डाॅक्टर अर्पण जैन ‘अविचल’ द्वारा लिखित यह किताब वर्तमान समय की पत्रकारिता का निष्पक्ष अक्स खींचती है । पुस्तक की भूमिका ही इसकी विवेचना को स्पष्ट कर देती है । भूमिका कहती है कि आजकल के अखबार ,उत्पाद यानि प्रोडक्ट हो चुके हैं । हिंदी पत्रकारिता अंग्रेज़ीमय हो रही है । विश्व के दूसरे क्रम के सबसे बड़े बाज़ार भारत देश में हिंदी पत्रकारिता अपने ज़मीर व ज़मीन दोनों को खोते जा रही है। हिंदी पत्रकारिता भारत की आज़ादी का क्रांति सूत्र रही है परंतु आज हम हमारी इस विरासत से दूर हो गये हैं, ज़रूरत पत्रकारिता के सौष्ठव को पुनः बलिष्ठ करने की है। इक्कीसवीं सदी के आगाज़ के साथ सूचना क्रांति का विस्फोट हुआ है ।मानवीय मूल्यों का ह्वास हुआ है ।सोशल मीडिया व टीवी समाचारों से लेकर समाचार पत्रों तक अनावश्यक रूप से अंग्रेज़ी शब्द जोड़े जा रहे हैं । शुद्ध व निर्दोष हिंदी उपेक्षित हो रही है । वेब पत्रकारिता के चलन ने खबरों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर दिया है । पत्रकारिता की प्रामाणिकता खतरे में है । इंटरनेट युग की पत्रकारिता के लिये फे़क न्यूज़ बड़ा खतरा है । आज पत्रकार व पत्रकारिता के लिये आचार संहिता आवश्यक है । एक अच्छे पत्रकार को सत्ता व नौकरशाही से भय नहीं होना चाहिये , भय होना चाहिये बुराई से । पत्रकारिता का मकसद जनता में जागरूकता को प्रज्ज्वलित करना तथा सियासत को भटकाव से बचाना है इसलिये पत्रकारिता को जनतंत्र में मानद विपक्ष की भूमिका निर्वहित करना चाहिये । तंत्र ,जो पूंजीपतियों की रखैल बन चुका है, को रिहा करवाना व उसे जन मन के सिंहासन पर आरूढ़ करना आज की पत्रकारिता की महनीय ज़िम्मेदारी है । मीडिया को खुद ही खुद के लिये लक्ष्मण रेखा खींचनी होगी । खुद ही खुद की जवाबदारी तय करनी होगी । आज के व्यावसायिक आपाधापी के मंज़र के बीच भी कुछ अखबार, चैनल्स व सोशल साइट्स नैतिकता निभाते दिख जाते हैं , बस यही नैतिकता मीडिया के उज्ज्वल व जन हितैषी स्वरूप के प्रति हम सबको आशान्वित करती है । पुस्तक के लेखक डाॅ अविचल मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं अतः हिंदी के प्रति उनका आग्रह प्रेम से परिपूर्ण है । अड़तालीस पृष्ठ की यह क़िताब संस्मय प्रकाशन दिल्ली ने प्रकाशित की है । और मूल्य भी महज सत्तर रुपए। विश्वविद्यालयों के पत्रकारिता व जन संचार जैसे समस्त विभागों ने इस कृति को संदर्भ ग्रंथ के रूप में स्वीकार करना चाहिये ।
–समीक्षक , प्रोफेसर राजीव शर्मा, अंतरराष्ट्रीय कवि,इंदौर

matruadmin

Next Post

दौलत का नशा

Thu Jul 29 , 2021
दौलत – शौहरत और ऐशो – आराम की जिंदगी व्यतीत करने वाली रेखा अपने दो बच्चों के साथ फुटपाथ पर बैठी आंसुओं के समंदर में गोते लगा रही थी । भूख से बिलखते बच्चे और दाने – दाने को मोहताज रेखा दर – दर की ठोकरें खाने को मजबूर थी […]

पसंदीदा साहित्य

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।