Read Time34 Second

पवित्र है तभी तो
पूजे जाते देव
कन्या की पवित्रता पर
हम छूते उसके पाँव
समय के साथ जब
कन्या वधु बन जाती है
वधु खुद पाँव छूती हुई
सबको नजर आती है
पवित्रता से पतित
बनने की यह बात
सहज ही समझ में
सबके आ जाती है
पूजा देव की नही
पवित्रता की होती है
आओ हम भी पवित्र
बनने की पहल करे
इंसान से देवता
बनने का मार्ग चुने ।
#श्री गोपाल नारसन
Post Views:
579