Read Time39 Second

ऑक्सीजन मिलने
पर फूला न समाना ।
रेमडे़सिवीर यानि
नभ से तारे तोड़ लाना ।।
18+ वैक्सीन का सलाट
बुक होना , गदगद होना ।
मुँह पर मास्क देखकर
वायरस का दो गज दूर होना ।।
आत्मनिर्भर होना यानि
पैर पर खड़ा होना।
वैक्सीन को देख वायरस
का नौ दो ग्यारह होना ।।
कोरोना यौध्दा का श्रम
रात – दिन एक करना ।
कोरोना हारेगा सतर्कता
से सौ की एक बात करना ।।
गोपाल कौशल
नागदा (धार )
Post Views:
625