बांट दिए है हमने

0 0
Read Time1 Minute, 8 Second

सिक्कों की खनक पर
सोने की चमक पर
बांट दिए हैं हमने
अपनी खुशियों और गमों के तराने।
जमीन को ना जाने
कितने कदमों में नापकर
उसको भी कई नामदार से
टुकड़ों में बांट दिया है हमने।
अभिव्यक्ति और संवेदनाओं को
अवसरवादिता का
मुखौटा पहना दिया है
हमारे विकसित होते से समाज में ।
हर चीज का
वर्गीकरण करके
खंड खंड कर दिया है
और खुद ही बेगाना सा हो गया है।
खुद ही खुद में
सिमट कर
ढूंढता सा जा रहा है
उन सोने के सिक्कों में ।
सामाजिक सुरक्षा
सच्चा प्यार
निश्चल रिश्ते
मासूम मुस्कुराहटों को।
खोया हुआ सा समाज
अभी नहीं बांट सका है वह
आकाश की असीमितता
सूरज का अनंत ताप
हवा की तरंगों को
पानी की समरसता को
चांद की ठंडी बयार को
और अनुभूतियों के
अनछुए से स्पंदन को।

स्मिता जैन

matruadmin

Next Post

डर को हराकर कोरोना पर जीत दर्ज कर सकते हैंं

Sat May 8 , 2021
डर एक जन्मजात किन्तु नकारात्मक संवेग है। भय व्यक्ति को खतरों के प्रति सजग रहते हुए प्रतिक्रिया करने के लिए तैयार करता है। भय से व्यक्ति में शारीरिक परिवर्तन होते हैं जो उन्हें सतर्कता के साथ प्रतिक्रिया करने के लिए ऊर्जा प्रदान करता है। जब कोई लंबे समय तक भय […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।