Read Time50 Second

हल्दी लगे न फिटकरी,रंग चोखा हो जाय।
बिन परीक्षा दिए बगैर दसवीं पास हो जाय।।
जबसे यह सुना बिन परीक्षा दिए न होगे पास।
सभी छात्र हम लगे,मन से बहुत ही उदास।।
बिन मेहनत किए जब हो जाओगे तुम पास।
किताबों और कॉलेजों में फटके न कोई पास।।
कोरोना के कारण,जब स्कूल कॉलेज बंद हो जाए।
सभी पढ़ने पढ़ाने वालो के हर तरह से मज़े हो जाय।।
होने लगी पढ़ाई ऑनलाइन पर, स्कूल कॉलेज बन्द हो जाय।
मास्टर मास्टरनी घर में बैठकर झाड़ू पोछा हर जगह लगाय।।
आर के रस्तोगी
गुरुग्राम
Post Views:
532