मालवी दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन हुआ

2 0
Read Time3 Minute, 6 Second

मध्य प्रदेश की प्रतिष्ठित मालवी संस्था “पचरंगो मालवों इंदौर ” द्वारा पिछले दस वर्षो से लगातार किए जाने वाले नववर्ष प्रतिपदा मालवी दिवस के उपलक्ष्य में एक अंतरराष्ट्रीय मालवी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें देश के विभिन्न शहरों कस्बों के साथ विदेश में बसे मालवी भाषा के कवियों ने रचनापाठ किया । संस्था के अध्यक्ष श्री राजेश भंडारी” बाबू ” के संयोजन में श्री राधेश्याम गोयल महू,रमेश आंजना (महू) द्रोणाचार्य दुबे (कोदरिया) राजेश पाटीदार (महू)भीम सिंह पंवार (इंदौर), अनिल पांचाल(कायथा) , सुषमा दुबे(महू) , जनार्दन शर्मा(इंदौर) , हेमलता शर्मा (भोली बेन) , माया बधेका (बैंगलोर)(थाईलैंड) रजनीश दवे(इंदौर) , धीरेन्द्र जोशी , भैरूलाल सुनार(मनासा) , जयशंकर प्रसाद द्विवेदी (दिल्ली), डॉ शशिकला अवस्थी , राजीव नेमा इंदौरी(यूएस) आदि ने मालवी रचनाओं का पाठ किया । कवि सम्मेलन का संचालन राजेश भंडारी “बाबू”एवं द्रोणाचार्य दुबे ने किया ।
प्रमुख कवियों की रचनाएं इस प्रकार रही

1.श्री राजेश भंडारी”बाबू” – मालवी के राजभाषा को दर्जो देवाड़ो म्हारा मालवी का लाल ।

  1. रमेश आंजना – मति छापजो म्हारी कविता अखबार में तमारो कागद मैंगो है ।
  2. राधेश्याम गोयल -असी म्हारा नाना की लाडी ।
  3. द्रोणाचार्य दुबे -मालवी हास्य व्यंग उंदरो ।
    5.सुषमा दुबे – कई बतावां तमारे कदी या जिंदगी नवाब सी लगती थी ।
    6.धीरेन्द्र जोशी – बेटी पर समर्पित कविता मेरी सौन चिरैया रे ।
    7.जनार्दन शर्मा — घर आंगन रंगोली तोरण सजाओ , नयो साल मनावो ।
    8.रजनीश दवे – कसे करुं अपणा मन की बात ।
    9.हेमलता शर्मा (भोली बेन) -आओ मालवी दिवस मनावा ।
  4. भैरूलाल सुनार -म्हारी छाती मति बालों रे बालम ( सुंदर विरह गीत)
  5. शंकर प्रसाद द्विवेदी – भोजपुरी बसंत गीत
    12.डॉ शशिकला अवस्थी – नववर्ष बधाई गीत
  6. माया बधेका – प्रेरक उद्बोधन
    14.राजीव नेमा -कोरोना पर नाट्य प्रस्तुति ।
    15.कार्तिकेय त्रिपाठी – प्रेरक उद्बोधन
  7. राजेश पाटीदार – अरे गुड़ी पड़वा अई गी रे ।
    17.अनिल पांचाल – नी हडवा की , नी लडवा की , शुभकामना गुड़ी पड़वा की ।

matruadmin

Next Post

बाबा साहब

Wed Apr 14 , 2021
बाबा साहब आपको, हम करते हैं नमन। आभारी रहेंगे आपके, हम जनम जनम। कंटको की राह पर, चलकर दिखाया तुमने। जो कर सका कोई, वो कर दिखाया तुमने। धर्म जातिवाद भेदभाव, का किया विरोध तुमने। हम रचना एक ईश्वर की, ये बताया बाबा तुमने। सर्वधर्म एक हैं ये, पढ़ाया पाठ […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।