Read Time33 Second
कहीं हो किसी को पुकारा तो जाए,
सितारा कहीं से निहारा तो जाए।
सलीके बहुत हैं जहाँ में ख़ुशी के,
इन्हें जिंदगी में उतारा तो जाए।
सभी तुझको देखें,हो तारीफ़ तेरी,
कभी रुप ऐसा निखारा तो जाए।
भले आज उसको आना नहीं है,
ये रस्ता ख़ुशी में बुहारा तो जाए।
पले तो बहुत हैं इरादे ज़िगर में,
इन्हें धड़कनों से गुजारा तो जाए।
#नवीन माथुर ‘पंचोली’
Post Views:
688