महोदय,
आपका टोटल हेल्थ कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के लोग नहीं देख रहे हैं जबकि इस कार्यक्रम की आवश्यकता ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक है। कार्यक्रम न देखने का एक कारण यह है कि आपके जो प्रस्तोता, विशेषज्ञ एवं डॉक्टर हैं वे यह कार्यक्रम हिंग्लिश यानी कि अंग्रेजी और हिंदी की मिश्रित भाषा में करते हैं या फिर अंग्रेजी में करते हैं, हिन्दी बहुत कम सुनाई देती है ।
यह भाषा ग्रामीण क्षेत्र के लोग नहीं समझते हैं, हमारे यहां बोलचाल में अभी भी हिंदी ही बोली जाती है। बड़े-बड़े शहरों में लोग हिंग्लिश बोलते होंगे पर छोटे शहरों, कस्बों और गांवों में आज भी हिंग्लिश नहीं चलती है इसलिए हमें आप का कार्यक्रम समझ में नहीं आता है। वैसे भी दूरदर्शन को बड़े शहरों में देखने वालों की संख्या काफी कम है और गाँवों में अधिक इसलिए आपसे अनुरोध है अपने कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र और छोटे कस्बों को ध्यान में रखकर बनाएं, इसका कार्यक्रम को हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अलग-अलग कर दीजिए, हिंदी का कार्यक्रम शुरू करने से बड़ी सुविधा होगी।
आशा है आप हमारी असुविधा, परेशानी व कष्ट को समझेंगे।
धन्यवाद सहित
भवदीय
अभिषेक कुमार
वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुंबई