Read Time40 Second

जो हमारे अपने थे
वो हमसे दूर हो गए
इस मुई महामारी से
हम सब मजबूर हो गए
कभी सोचा न था
ऐसी घड़ी भी आएगी
वो अस्पताल में रहेगे
हम मिलने तक से
मजबूर हो गए
जिनके प्यार में हमने
पलक पावड़े बिछाये सदा
उन्हें देखने तक को
हम असहज हो गए
इस छोटी सी बगिया के
आप ही तो रहबर हो
क्या गुनाह हमने किया
जो हम मजबूर हो गए
सावधान गर रहते आप
दो गज दूरी अपनाई होती
यह दिन देखना न पड़ता
जो अपनो से दूर हो गए।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
510