Read Time30 Second

सदा गुलाब से खिलते रहो
कांटो के संग भले ही रहो
सद्कर्मो की महक फैले
ऐसा सदाचरण करते रहो
कलियुग की इस कोठरी में
बेदाग हमेशा बने रहो
सतयुग आहट हो चुकी है
कलियुग उम्र बीत चुकी है
तमस बाद उजाला निकलेगा
आशाओ का दीपक जलेगा
युग परिवर्तन के नायक बनो
कर्मशीलता के अधिनायक बनो।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
549