देश की शान – किसान

0 0
Read Time49 Second

सूरज की ताप में,
बूंदों की सैलाब में,
आँसू के नमक में,
खुशियों की चमक में ।
वो काम करते है,

वहां, जहाँ वो
जीते औऱ मरते हैं ।
सिर पर साफा गमझी का,
तलवे पर ओढ़नी मिट्टी का ।

चेहरे पर चमक लम्बी मूछों का,
हाथों को सहारा गाय की पूंछोँ का ।

वो चलते हैं
उस मेड़ पर
जहाँ उस गरीब के बच्चे पलते हैं ।
पूरे दिन की थकावट,
पर शाम को
उनके हुक्कों की सजावट ।

रात को घास के छत के नीचे सोना,
औऱ फिर एक नये हौसले से उनकी सुबह होना ।

ये जिंदगी है उन किसान की,
जिनकी मेहनत से
पहचान है हमारे देश की शान की ।

निधि झा
सहरसा (बिहार)

matruadmin

Next Post

देश प्रियंकर बन सकता हैं- डॉ. वैदिक

Fri Feb 12 , 2021
खबरपालिका लोकतंत्र का दिल हैं- डॉ. वैदिक मोदी किसी को नहीं डराते – डॉ. वैदिक इंदौर। लोकतंत्र को शरीर माने तो न्यायपालिका उसका दिमाग, कार्यपालिका उसके हाथ, और विधायिका उसके पैर है तब खबरपालिका उसका दिल हैं और दिल का काम लोकतंत्र को जोड़ना मजबूत करना होता है। उक्त बात […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।