Read Time35 Second

शांतचित सदा रहा कीजिए
मन को न भटकाया कीजिए
मस्तिष्क खाली न रहे कभी
सद्चिन्तन करते रहो सभी
व्यर्थ बातो से सदा दूर रहो
नही किसी से द्वेष करो
सदगुणों का समावेश करो
चरित्र का अपने निर्माण करो
व्यसन विकार मिटा दो सभी
गैर को अपना बना लो अभी
सबको साथ लेकर चलो
सबको अपना बनाकर चलो
घर घर मे शांति हो जायेगी
प्रभु कृपा बरस जाएगी।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
532