
विवेकानंद जी के शब्दो को
हमने हृदय में समा रखा है।
जो मेरे जीवन में
बहुत काम आ रहा है।
कितना कुछ कहा उन्होंने
मानव जीवन के ऊपर।
करे अगर उनका चिंतन तो
जिंदगी फूलों की तरह खिल जायेगी।।
अगर नहीं है कुछ भी
किसीको कुछ देने को।
तो बस मुस्कारा दीजिये
उसे ही सुकून मिल जायेगा।
और इस उपहार के लिये
वो दुआ तुम्हें दिलसे देगा।
जो जीवन के पथ पर
काम तुम्हारे बहुत आयेगी।।
गरीब लाचार समझ कर
पैसे देने वाले बहुत होते है।
परन्तु जख्मों पर मरहम
लगाने वाले कम होते है।
पैसों से कुछ भी ले सकते हो
पर दर्द किसी का नहीं।
कहे गये मुँह से मीठे शब्द
उसके दर्द को मिटा देगा।।
जिंदगी के सफर में
साथ अपनो का चाहिए।
मुश्किलें जब भी आये
तब हौसले बढ़ाने वाले चाहिए।
अपने बनकर काटने वाले
इस संसार में बहुत है।
गैर होकर भी साथ निभाए
ऐसे लोग कम ही होती हैं।।
ज्योत अगर मानवता की
युवाओं के दिलों में जलाना है।
तो ज्ञान बाँटकर ज्ञान बढ़ाए
न कि सीमित उसे रखे।
जो तुम ऐसा कर पाओगे
तो सच्चे गुरु कहलाओगें।
मान पाओगें सम्मान पाओगें
और दिलो में बस जाओगे।।
जय जिनेंद्र देव
संजय जैन (मुंबई)