मुस्कारा के दीजिये

0 0
Read Time1 Minute, 39 Second

विवेकानंद जी के शब्दो को
हमने हृदय में समा रखा है।
जो मेरे जीवन में
बहुत काम आ रहा है।
कितना कुछ कहा उन्होंने
मानव जीवन के ऊपर।
करे अगर उनका चिंतन तो
जिंदगी फूलों की तरह खिल जायेगी।।

अगर नहीं है कुछ भी
किसीको कुछ देने को।
तो बस मुस्कारा दीजिये
उसे ही सुकून मिल जायेगा।
और इस उपहार के लिये
वो दुआ तुम्हें दिलसे देगा।
जो जीवन के पथ पर
काम तुम्हारे बहुत आयेगी।।

गरीब लाचार समझ कर
पैसे देने वाले बहुत होते है।
परन्तु जख्मों पर मरहम
लगाने वाले कम होते है।
पैसों से कुछ भी ले सकते हो
पर दर्द किसी का नहीं।
कहे गये मुँह से मीठे शब्द
उसके दर्द को मिटा देगा।।

जिंदगी के सफर में
साथ अपनो का चाहिए।
मुश्किलें जब भी आये
तब हौसले बढ़ाने वाले चाहिए।
अपने बनकर काटने वाले
इस संसार में बहुत है।
गैर होकर भी साथ निभाए
ऐसे लोग कम ही होती हैं।।

ज्योत अगर मानवता की
युवाओं के दिलों में जलाना है।
तो ज्ञान बाँटकर ज्ञान बढ़ाए
न कि सीमित उसे रखे।
जो तुम ऐसा कर पाओगे
तो सच्चे गुरु कहलाओगें।
मान पाओगें सम्मान पाओगें
और दिलो में बस जाओगे।।

जय जिनेंद्र देव
संजय जैन (मुंबई)

matruadmin

Next Post

कर्म

Tue Jan 12 , 2021
शरीर तो नश्वर है सबका इसको न अपना मान इसमें जो आत्मा बसी है वही है अपनी पहचान कितना भी संवार कर रखिए शरीर फिर भी जर्जर होगा एक समय ऐसा भी आएगा शरीर जब मिटटी होगा ध्यान दे अगर आत्मा पर आत्मबोध हो जाएगा परमधाम की वासी आत्मा अंत […]

पसंदीदा साहित्य

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।